मुरैना । रोटरी क्लब चम्बल द्वारा आयोजित वॉइस ऑफ चम्बल 2021 (किशोर नाईट) कार्यक्रम का ग्रान्ड फिनाले जो कि 17 अक्टूबर रविवार को शहर के वृन्दावन गार्डन में सम्पन्न हुआ, मोरेना की प्रतिभावान गायक कु. योगमाया उपाध्याय ने जीता वॉइस ऑफ चम्बल 2021 का विजेता का खिताब, उन्होंने अपनी गायिकी से श्रोताओं के साथ निर्णायक मंडल को भी आनंदित किया, इसी क्रम द्वितीय खिताब की विजेता रही कु. प्रिया सिकरवार ने एक बार फिर से वॉइस ऑफ चम्बल अपनी प्रस्तुति देकर और द्वितीय खिताब हासिल कर ये साबित कर दिया कि मोरेना की बच्चियां हर क्षेत्र में आगे है,

इसी क्रम में तृतीय खिताब के हकदार रहे, पूरी प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के प्रतिभागी सोहेल खान जिन्होंने अपनी शानदार गायिकी का हुनर दिखाया, ये तीनों विजेताओं ने 12 प्रतिभागियों में रहकर मंच पर प्रस्तुति दी, और 4 सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा विजेता चुने गए, कार्यक्रम में शहर की जानी मानी हस्तियां, राजनेता, समाज सेवी संस्थाएं, शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण एवं संगीत से जुड़े लोग संगीत प्रेमी सम्मिलित हुए, कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्व मंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया जी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री योगेश पाल गुप्ता जी,

जिलापंचायत सदस्य श्री राकेश रुस्तम सिंह जी एवं श्रीमती शालिनी जैन जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, कार्यक्रम में 12 प्रतिभागियों ने अपने गायन की प्रस्तुति दी एवं रेड हॉट ग्रुप द्वारा किशोर दा के 2 गानों पर डांस की प्रस्तुति दी, रोटरी क्लब चम्बल से सारे सदस्य गण कार्यक्रम में उपस्थित थे, कार्यक्रम के उपरांत रोटरी क्लब चंबल परिवार की ओर से सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल, सभी उपस्थित समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यो, पत्रकारगण एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों, श्रोताओं का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।