सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सीएम योगी आज प्रयागराज में हैं। उन्होंने श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु श्रीश्री विदुशेखर भारती जी महाराज से मुलाकात की। संतों को भोजन परोसा। फिर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कैंप पहुंचे।

यहां साधु-संतों की मौजूदगी में योगी ने कहा- आप बांटने वाली ताकतों से सावधान रहिए। भारत अपनी समृद्धि और पहचान पूरे विश्व में बना लेगा। कुंभ का संदेश ऐसा होना चाहिए कि हम जाति के नाम पर नहीं बंटेंगे। क्षेत्र और भाषा के नाम पर नहीं बंटेंगे। अयोध्या की तरह आपकी जो तमन्ना है, वह साकार होगी

वहीं, मशहूर हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी भी महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। वहीं, क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी पत्नी प्रियंका और दोस्तों के साथ संगम में डुबकी लगाई। रैना ने कहा- इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं।

इसके पहले शनिवार सुबह किला घाट पर यमुना में एक नाव पलट गई। नाव में सवार 10 लोग यमुना में डूबने लगे। जल पुलिस ने लाइफ जैकेट और रिंग्स फेंककर सभी को बचाया। जहां हादसा हुआ, वहां यमुना की गहराई 35 फीट के करीब थी। सभी को प्राइमरी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा गया है।

वहीं, सुबह महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर-2 के पास दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इससे पहले, 19 जनवरी को सिलेंडर की गैस लीक होने से सेक्टर- 19 में आग लग गई थी। इसमें 180 टेंट जल गए थे।

कुंभ में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के शहरी क्षेत्र में 25 जनवरी से 3 फरवरी तक कक्षा- 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा।

VHP के कैंप में योगी ने कहा- बांटने वाली ताकतों से सावधान रहिए

योगी ने कहा- कुंभ से पूरे देश में सनातन धर्म की एकता का संदेश जाना चाहिए। त्रिवेणी का संदेश- एकता से अखंड रहेगा यह देश।

यह देश अखंड रहेगा तो सनातन धर्म भी सुरक्षित है। अयोध्या की तरह जो आपकी तमन्ना है, वह सब तो साकार होना ही है। याद रखना, ये सदी भारत की सदी है।

10 दिन में 10 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे। ये सब संतों के सानिध्य से हो रहा है। 45 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालु आएंगे।

योगी ने कहा- आप एकता पर ध्यान दीजिए। भारत समृद्धि की नई ऊंचाई को प्राप्त कर लेगा। आप बांटने वाली ताकतों से सावधान रहिए। भारत अपनी समृद्धि और पहचान पूरे विश्व में बना लेगा। कुंभ का संदेश ऐसा होना चाहिए- हम जाति के नाम पर नहीं बंटेंगे। क्षेत्र और भाषा के नाम पर नहीं बंटेंगे। सबका लक्ष्य सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा करने की होनी चाहिए। गुलामी के कालखंड में संतों ने सनातन की रक्षा के लिए काम किया। आज भी आप कर सकते हैं।

योगी ने कहा- अशोक सिंघल का स्मरण याद आता है। संतों को एकजुट करने के लिए वे प्राण-प्रण से लगते थे। नेपाल हो या भूटान, किसी संत के ऊपर उंगली उठती थी तो श्रद्धेय अशोक सिंघल जी सबसे चिंतित दिखते थे।

#महाकुंभ #योगीआदित्यनाथ #धर्मसभा #सामाजिकएकता #हिंदूसंस्कृति #कुंभ2025 #आध्यात्मिकआयोजन