सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बिग बॉस 18 के हालिया प्रोमो ने दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है। शो में इस बार प्रतियोगी अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे के बीच एक तीखी बहस देखने को मिली, जिसमें अविनाश ने चाहत को ‘गंवार’ कह दिया। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि वीकएंड का वार पर खुद सलमान खान को इसमें दखल देना पड़ा।

चाहत और अविनाश के बीच झगड़ा

प्रोमो की शुरुआत एक टास्क से होती है, जहां चाहत ने अविनाश पर हल्का मजाक करते हुए कहा,
“इनको बर्तन धोने बोलो तो चाट-चाट के धोएंगे, लेकिन वैसे कुछ नहीं करेंगे।”
चाहत की यह बात अविनाश को नागवार गुजरी, और उन्होंने गुस्से में उन्हें ‘गंवार’ कह दिया। चाहत इस अपमानजनक टिप्पणी से स्तब्ध रह गईं, और इसके बाद दोनों के बीच बहस तेज हो गई।

सलमान ने अविनाश को लगाई लताड़

लेकिन असली ड्रामा तब शुरू हुआ, जब ‘वीकएंड का वार’ में सलमान खान ने इस विवाद को लेकर अविनाश से सवाल किया। सलमान ने सख्त लहजे में पूछा,
“गंवार क्या होता है? ये कैसी भाषा है?”
अविनाश ने अपनी सफाई में कहा कि चाहत ने उनकी सीमाएं पार कीं, लेकिन सलमान ने उनकी बात को काटते हुए जवाब दिया,
“आपने कभी लिमिट क्रॉस नहीं की?”
सलमान की इस कड़ी फटकार के बाद अविनाश चुप हो गए। सलमान ने यह भी स्पष्ट किया कि बिग बॉस के घर में व्यक्तिगत टिप्पणियों और अपमानजनक भाषा की कोई जगह नहीं है।

फैंस ने दी प्रतिक्रिया

प्रोमो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। जहां कुछ लोग सलमान की सख्ती की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई चाहत के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं।