सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ICC टेस्ट रैंकिंग में 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बुधवार को जारी हुई ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में भारत का केवल एक बल्लेबाज शामिल हैं। विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है, वह 9वें नंबर पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन टॉप पर बरकरार हैं।
बॉलिंग रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर आर अश्विन काबिज हैं। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं।
यशस्वी करियर के बेस्ट 12वें पोजिशन पर पहुंचे
लेफ्ट हैंडर ओपनर यशस्वी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ करियर के बेस्ट 12वें पोजिशन पर पहुंचे। यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जो एक स्थ के नुकसान के साथ 13वें स्थान पर फिसल गए हैं। यशस्वी ने पांच मैचों की सीरीज के पहले चार टेस्ट में ही 655 रन बना दिए हैं। इस तरह वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ICC की टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं। बुमराह 8 फरवरी को जारी रैंकिंग में टेस्ट में नंबर-1 पोजिशन हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे।
टॉप-5 ऑलराउंडर्स में 3 भारतीय
ऑलराउंडर्स रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले और अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। वहीं अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर हैं। इस तरह टॉप-5 टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में 3 भारतीय शामिल हैं।
ऑलराउंडर्स में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और चौथे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं। कप्तान बेन स्टोक्स 3 स्थान के नुकसान के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए।
टीम इंडिया टेस्ट में दूसरे नंबर पर
टीम इंडिया टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। WTC न्यूजीलैंड टॉप पर हैं। टीम इंडिया वनडे और टी-20 में पहले नंबर की टीम है। वनडे में ऑस्ट्रेलिया और टी-20 में न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है।