मुंबई  । फिल्म ‘केजीएफ 2’ को 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने अब तक 1000 करोड़ से भी ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। साउथ सिनेमा के स्टार एक्टर यश, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर इस फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। ऐसे में अब मूवी ने तमिलनाडु में नया रिकॉर्ड बनाया है। ये फिल्म इस राज्य कन्नड़ की पहली फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन यहां पर किया है।

फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं मगर ये ताबड़तोड़ बिजनेस अभी भी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि विजय स्टारर फिल्म बीस्ट को भी पछाड़ दिया है। सिनेमाघरों में नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, इसके बावजूद भी इसकी कमाई पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। इसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी ने एक्टर यश को ग्लोबल स्टार बना दिया है। उनकी इस मूवी को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम में रिलीज किया गया था। इसने उम्मीद से भी परे कमाई करके बड़ी सफलता हासिल की है। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इसके साथ ही एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’, प्रभास  की ‘बाहुबली 2’ और आमिर खान की ‘दंगल’ के बाद प्रशांत नील की ‘केजीएफ-2’ 1000 करोड़ का बिजनेस करने वाली चौथी भारतीय फिल्म बन गई है। ‘केजीएफ 2’ के हिंदी वर्जन ने रिलीज के 14 दिन में ही 353 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।

कोरोना महामारी के बाद सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली ये हिंदी फिल्म बन गई है। इसने अजय देवगन की ‘रनअवे 34’ और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्मों को भी मात दे रखी है। बता दें कि ‘केजीएफ 2’ का लोगों में इस कदर क्रेज था कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 60 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज से पहले 58 करोड़ का कलेक्शन किया था।