नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही के बारे में तो हर कोई हर बात जानता है, मगर उनके बारे में काफी कम लोग ही जानते होंगे कि जब वो दोस्‍तों के साथ डिनर पर जाते हैं तो अपने साथ फोन नहीं रखते। उनके एक दोस्तों का कहना है कि जब भी धोनी उनके घर खाना खाने आते हैं तो वो अपना फोन होटल में भी छोड़कर आते हैं। दो ढाई घंटे फोन वो साथ नहीं रखते। धोनी तसल्‍ली से अपनी बात कहते हैं। दोस्‍तों को सुनते हैं। धोनी का मानना है कि कोई काम इतना भी जरूरी नहीं कि उन्‍हें हर समय फोन अपने पास रखना पड़े। आईपीएल के दौरान भी धोनी टिकट्स होटल के हाउसकीपिंग स्‍टाफ को दे देते हैं।
खबर है कि धोनी एक बार फिर टीम में नजर आएंगे, मगर इस बार वो खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर मेंटर टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम का साथ देंगे। 17 अक्‍टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए धोनी को टीम इंडिया का मेंटर चुना गया है। हालांकि धोनी को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स टीम के कप्‍तान हैं और ऐसे में बीसीसीआई के पास हितों के टकराव से जुड़ी शिकायत की गई है। पिछले साल 15 अगस्‍त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले धोनी पिछले कुछ दिनों से इसी वजह से काफी चर्चा में हैं।