आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप में शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया।

मैच रोमांच से भरा रहा। मुकाबले की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बीच विवाद हुआ। वहीं, तबरेज शम्सी ने नमस्ते सेलिब्रेशन किया और इसी ओवर में पाकिस्तान के वसीम जूनियर ने चैन्नई के मैदान पर एमएस धोनी के स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट भी लगाया।

मैच के ऐसे ही टॉप मोमेट्स के बारे में हम जानेंगे….

  1. यानसन और रिजवान के बीच नोकझोंक मार्को यानसन और मोहम्मद रिजवान के बीच मैच के दौरान तीखी नोकझोंक हो गई। सातवें ओवर में जब मार्को यानसन ने रिजवान का कैच लेने की कोशिश की। ओवर की चौथी बॉल पर रिजवान ने स्लोअर बॉल को चिप किया। यानसन की ओर बॉल आई और कैच ड्रॉप हो गया।

इसकी अगली बॉल पर मोहम्मद रिजवान ने मार्को यानसन पर दबाव बनाने की कोशिश की। पांचवी बॉल पर रिजवान ने चौका लगा दिया। यानसन को रिजवान का टॉप-एज फ्लाइंग शॉट पसंद नहीं आया और इस तरह वह रिजवान के साथ तीखी नोकझोंक में शामिल हो गए। रिजवान ने भी आक्रामक तरीके से यानसन को जवाब दिया और अंपायर को दोनों के बीच आना पड़ा। यानसन रिजवान के पास पहुंचे और उनसे अपना बल्ला भी फेंकने को कहा, लेकिन इसके बाद रिजवान ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की और यानसन को स्माइल दी।

  1. तबरेज शम्सी ने किया नमस्ते सेलिब्रेशन

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी ने शाहीन शाह अफरीदी का विकेट लेने के बाद नमस्ते सेलिब्रेशन किया। 45वें ओवर की दूसरी बॉल पर शाहीन ने शॉट खेलने की कोशिश की। शम्सी की बॉल टर्न हुई और अफरीदी के बल्ले से लग कर पीछे स्लिप में गई। विकेट के पीछे फर्स्ट फ्लिप पर खड़े केशव महाराज ने बिना गलती किए कैच लपक लिया और अफरीदी को पवेलियन जाना पड़ा। शम्सी ने महाराज की ओर देखा और नमस्ते कर सेलिब्रेट किया। नमस्ते भारतीय परंपरा का हिस्सा है और केशव मूल रूप से भारतीय हैं।

3.मोहम्मद वसीम जूनियर ने हेलिकॉप्टर शॉट लगाया

पाकिस्तान अपनी इनिंग्स के 45वें ओवर में स्कोर बढ़ाने की कोशिश कर रहा था, तब पाकिस्तान के प्लेयर मोहम्मद वसीम जूनियर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए। 45वें ओवर में तबरेज शम्सी को कुछ मुश्किल गेंदो का सामना करना पड़ा। इसके बाद तीसरी गेंद पर, जैसे ही शम्सी ने बॉल पर वसीम ने धोनी का सिग्नेचर हेलीकॉप्टर शॉट लगाया और गेंद लॉन्ग-ऑन पर सिक्स के लिए चली गई।

  1. डी कॉक की चालाकी से DRS पर बाबर आउट हुए

डीकॉक की चालाकी से बाबर आउट हो गए। 28वें ओवर में तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे थे। स्ट्राइक पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम थे। ओवर की 5वीं बॉल पर गेंद मिडिल स्टंप के ऊपर से जा कर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के ग्लव्स में चली गई। इस गेंद पर डी कॉक ने अपील की, लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।

गेंदबाज तबरेज शम्सी की तरफ से किसी तरह का उत्साह नहीं दिख रहा था, लेकिन डी कॉक को यह कॉट बिहाइंड लग रहा था। उन्होंने इस गेंद पर रिव्यू करने का फैसला किया।

टीवी अंपायर को फैसले को रेफर किया गया और टीवी रीप्ले के अल्ट्रा एज में नजर आया कि बॉल बाबर के ग्लव्स से टच हो कर विकेटकीपर के हाथ में गई। बॉल बाबर आजम के अंगूठे के पास लगी थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और साउथ अफ्रीका को विकेट मिल गया। आउट होने के बाद बाबर आजम भी हैरान हो गए।