आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सेंचुरियन टेस्ट में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 32 रन से हार मिली। मंगलवार को सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। भारत 163 रन से पिछड़ रहा था, लेकिन दूसरी पारी में टीम 131 रन ही बना सकी। भारत तीसरे ही दिन पारी और 32 रन से हार गया। पहले टेस्ट में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत के लिए पहली पारी में इकलौता शतक केएल राहुल ने लगाया। बैटिंग के दौरान मार्को यानसन ने उनके साथ स्लेजिंग भी की। पहले टेस्ट में भारत को साउथ अफ्रीका की पारी में आसानी से विकेट नहीं मिले। विकेट लेने के लिए विराट कोहली को टोटका अपनाना पड़ा। वहीं, शार्दूल ठाकुर मैच के दौरान चोटिल हुए फिर भी बल्लेबाजी जारी रखी।
- रबाडा की बॉल पर बोल्ड हुए रोहित
रोहित शर्मा गुरुवार को तीसरे दिन दूसरी पारी में एक भी रन नहीं बना सके। तीसरे ओवर में रबाडा और रोहित के बीच बैटल चली। पहली चार बॉल लगातार बाहर और अंदर आती रहीं। 5वीं गेंद रबाडा ने रोहित को मिडिल स्टंप पर आने वाली फुल लेंथ फेंकी, बॉल का एंगल अंदर था। रोहित ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन बॉल बाहर की ओर स्विंग हो गई और रोहित बोल्ड हो गए।
- शार्दूल के हेलमेट पर लगी बॉल, चोट के बावजूद बल्लेबाजी की
पहले दिन भारत के आठवें नंबर के बल्लेबाज शार्दूल ठाकुर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन 44वें ओवर की तीसरी बॉल उनकी हेलमेट पर लग गई। जेराल्ड कूट्जी की बाउंसर से उनके सिर पर चोट आई। हेलमेट पर बॉल लगने से शार्दूल परेशानी में दिखे और उनका कन्कशन प्रोटोकॉल हुआ, जिसमें मेडिकल टीम ने उनकी चोट देखी। प्रोटोकॉल के दौरान, ठाकुर के सिर पर सूजन दिखाई दी।
चोट के बावजूद शार्दूल ने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी। 47वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद उनके हाथ पर भी लग गई। इस बार भी मेडिकल टीम ने उन्हें चेक किया। शार्दूल ने बैटिंग तो शुरू कर दी, लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए।
- राहुल ने छक्का लगाकर शतक जमाया
मैच में राहुल शतक जमाने वाले इकलौते भारतीय रहे। उन्होंने सिक्स लगा कर शतक पूरा किया। दूसरे दिन 66वें ओवर में 95 रन पर खेल रहे राहुल ने आखरी गेंद पर कूट्जी की फुलर लेंथ बॉल के सामने आगे बढ़कर लेग साइड में डीप मिडविकेट की ओर सिक्स लगा दिया। 101 रन बनाने के साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर का 8वां शतक जमाया। राहुल ने इसी इनिंग्स में सिक्स लगा कर अपना अर्धशतक भी पूरा किया था।
- विकेट के लिए विराट ने अपनाया बेल्स का टोटका
विराट कोहली ने एक अनोखा टोटका अपनाकर टीम को विकेट दिलाया। दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पारी के 27वें और 28वें ओवर के बीच कोहली फील्डिंग पोजीशन में चेंज के दौरान बेल्स बदलने के लिए स्ट्राइकर के छोर पर गए। उन्होंने बैटर्स एंड के स्टंप्स की दोनों बेल्स को आपस में बदल दिया। इसके बाद 28वें ओवर में बुमराह की पहली पांच गेंदों पर चार डॉट गईं और एक चौका लग गया। हालांकि, आखिरी बॉल बुमराह ने टोनी डी जॉर्जी को लेंथ बॉल फेंकी जो कि उनके बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर स्लिप में जायसवाल के हाथों में चली गई और टीम को विकेट मिला।
कोहली ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड से प्रेरित हो कर ऐसा किया। 2023 में एशेज के दूसरे टेस्ट के दौरान, जब मार्नस लाबुशेन 81 रन पर खेल रहे थे, तब ब्रॉड ने बेल्स की अदला -बदली की थी और अगली ही गेंद पर मार्क वुड की बॉल पर लाबुशेन कॉट बिहाइंड हो गए।