सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :“नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका ITDC News में। मां बनने के बाद यामी गौतम बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। 🎥✨”
“मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी शाह बानो की जिंदगी पर आधारित फिल्म में लीड रोल निभाएंगी। शाह बानो, एक ऐतिहासिक ट्रिपल तलाक केस से जुड़ी महिला थीं, जिन्होंने महिलाओं के अधिकारों और न्याय के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी।”
“इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा करेंगे, जो ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘राना नायडू’ जैसी हिट्स के लिए जाने जाते हैं। बताया जा रहा है कि यामी इस किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। यह उनके करियर का एक आइकॉनिक रोल साबित हो सकता है।”
“दोस्तों, क्या आप भी यामी गौतम को शाह बानो के किरदार में देखने के लिए उत्साहित हैं? अपनी राय कमेंट्स में जरूर बताएं और ITDC News को सब्सक्राइब करना न भूलें। धन्यवाद!”
#यामी_गौतम #शाह_बानो #बॉलीवुड_फिल्म #मनोरंजन