सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री भार क्लियर करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल के बीना, गंजबासोदा,विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित विशेष गाड़ियों की अवधि बढ़ाई गई है:
1. गाड़ी संख्या 09321 डॉ अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) की सेवा 30.11.2024 तक बढ़ाई गई है।
2. गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) की सेवा 01.12.2024 तक बढ़ाई गई है।
3. गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना (साप्ताहिक) की सेवा 25.08.2024 तक बढ़ाई गई है।
4. गाड़ी संख्या 09494 पटना- अहमदाबाद (साप्ताहिक) की सेवा 27.08.2024 तक बढ़ाई गई है।
यात्रियों से अनुरोध है कि अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके यात्रा प्रारम्भ करें।