मुंबई । शाओमी 26 अगस्त को भारतीय बाजार में एक बड़े इवेंट का आयोजन करने वाली है। इसमें कई सारे इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल भारतीय बाजार में शाओमी के स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, होम सिक्योरिटी कैमरा, एयर प्यूरीफायर और स्पीकर की बिक्री हो रही है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कई प्रोडक्ट्स को एक साथ 26 अगस्त के इवेंट में लॉन्च करेगी। शाओमी इस इवेंट में वाई-फाई राउटर, स्मार्ट बल्ब जैसे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है। नए राउटर के अलावा कंपनी नया सिक्योरिटी कैमरा भी पेश कर सकती है, वहीं एक नए लैपटॉप के भी लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसे कि एमआईनोट बुक सीरीज के तहत लाया जा सकता है। इन गैजेट्स के अलावा शाओमी नए वॉटर प्यूरीफायर को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है