नई दिल्ली । चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी कॉर्प ने जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) पर गंभीर आरोप लगाया है। कंपनी ने पिछले दिनों वित्तीय अपराध के मामले में पूछताछ के दौरान उनके वरिष्ठ अधिकारियों को धमकाने के साथ जबरदस्ती और शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया है। चीन की कंपनी के अधिकारियों ने 4 मई को इस संबंध में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।
रॉयटर्स ने कोर्ट में फाइल किए गए दस्तावेजों के आधार पर यह जानकारी दी है। कोर्ट में सौंपे गए दस्तावेज में कहा गया है कि ईडी के अधिकारियों ने शाओमी कॉर्प के भारत में पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन, मौजूदा चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर समीर बीएस राव और उनके परिवारों को गंभीर परिणाम की चेतावनी दी गई है। साथ ही कहा गया है कि अगर उन्होंने जांच एजेंसी की इच्छानुसार बयान नहीं दिया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हालांकि ईडी ने इस मामले को सब ज्यूडिश बताते हुए कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।
पिछले हफ्ते ही भारतीय एजेंसी ने शाओमी कॉर्प की भारतीय इकाई शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैंक अकाउंट में पड़े 5,551 करोड़ रुपए जब्त कर लिए थे। एजेंसी ने उस समय कहा था कि कंपनी ने रॉयल्टी की आड़ में अवैध विदेशी भुगतान किया है। हालांकि, शाओमी ने कहा है कि उसके सभी रॉयल्टी भुगतान वैध थे। पिछले दिनों एक कोर्ट ने शाओमी के वकीलों की अर्जी पर सुनवाई करते हुए संपत्ति फ्रीज करने के जांच एजेंसी के फैसले पर रोक लगा दी थी। इस मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी।