सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संसद के बजट सत्र का आज (4 फरवरी) चौथा दिन है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने चर्चा की शुरुआत की।
अखिलेश ने महाकुंभ हादसे पर 2 मिनट मौन की मांग की। स्पीकर ने इससे इनकार कर दिया। अगर सत्ता पक्ष के मन में अपराध बोध नहीं है तो आंकड़े छिपाए क्यों जा रहे हैं। डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों की मौत की डिजिट नहीं बता पा रहे हैं। खोया-पाया केंद्र ही नहीं मिल रहा है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि वहां (महाकुंभ में) लोगों के चप्पलें-जूते और कपड़े बिखरे थे। यूपी के सीएम ने दुख नहीं प्रकट किया, जब सब जगह मौतों की बात आ गई तो उन्होंने 17 घंटे बाद इसे बताया। पहले अखाड़ों का स्नान रद्द कर दिया और जब पूरे देश में ये बात उठी तो फिर स्नान कराया।
अखिलेश यादव ने ये भी कहा…
सदन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी स्पीच देंगे। संसद का बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हुआ है। पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा।
इस सत्र में 16 बिल आ सकते हैं। जिसमें से 12 बिल 2024 के मानसून और विंटर सेशन में लाए गए थे।
एक इंजन दूसरे को नमस्कार नहीं करता- अखिलेश
अखिलेश ने अपने भाषण में ये भी कहा कि प्रधानमंत्री जी जितना समझाते हैं, उतना ये (भाजपा सांसद) समझते ही नहीं है। उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) सोशल मीडिया की बहुत जानकारी है। आप भी रखा करो। एक इंजन कभी दूसरे इंजन को नमस्कार नहीं करता।’
अखिलेश ने कहा- महाकुंभ में व्यवस्थाएं सेना को सौंपे
अखिलेश यादव ने कहगा कि प्रयागराज में लाशें पड़ी रहीं और फूल बरसाए जा रहे थे, ये शर्मनाक बात है। जेसीबी से लाशें हटाई गईं। सरकार बताए लाशें कहां फेंकी गई हैं । कुंभ हादसे के लिए जिम्मेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। महाकुंभ में व्यववस्थाएं सेना के हवाले कर देनी चाहिए।
अरुण गोविल- विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा, उसे सनातन धर्म से कोई मतलब नहीं
महाकुंभ पर सपा सांसद जया बच्चन की टिप्पणी पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “क्या उन्होंने कोई सबूत दिया है? उन्होंने कुछ नहीं दिया है, इसलिए उन्हें यह सब कहने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष का हमारी संस्कृति, धर्म, सनातन से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है।
महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन नोटिस
- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया। गोगोई ने नोटिस में लिखा- अपर्याप्त सुरक्षा उपाय, भीड़भाड़ और प्रबंधन में खामियों के कारण, महाकुंभ एक त्रासदी में बदल गया जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।
- आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी राज्यसभा में महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया है।
जया बच्चन के महाकुंभ पर दिए बयान पर विवाद, सांसद दिनेश बोले- सबूत दें
समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन के बयान पर राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “आपको इसे साबित करना चाहिए, अगर आप इसे साबित नहीं करते हैं तो लोग आपसे सवाल करेंगे। भारतीय संविधान गलत बयानी की अनुमति नहीं देता है। अगर आप अफवाह फैलाते हैं तो आपको सबूत देने होंगे। आप गलत बयानी करते हैं तो आप कानूनी कठघरे में हैं।”
#बजटसत्र #अखिलेशयादव #महाकुंभहादसा #राजनीति