आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल जीत लिया है। कंगारुओं ने भारत को 209 रन से हराया। मैच के आखिरी दिन भारत को 280 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम ने एक ही सेशन में अपने सभी विकेट गंवा दिए। स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली का फ्लाइंग कैच पकड़ा।
पांचवें दिन मोहम्मद सिराज रिवर्स स्वीप खेलकर भारत के आखिरी बैटर के रूप में आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया ने WTC की ट्रॉफी उठाई। आगे स्टोरी में हम पांचवें दिन के टॉप मोमेंट्स के साथ पूरे टेस्ट मैच के टॉप मोमेंट्स भी जानेंगे। जिनमें कैमरन ग्रीन का कॉन्ट्रोवर्शियल कैच, मार्नस लाबुशेन की नींद और नो-बॉल पर अजिंक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर के विकेट शामिल हैं।
- स्मिथ का फ्लाइंग कैच
ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्लिप पोजिशन में शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। 47वें ओवर की तीसरी गेंद स्कॉट बोलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। विराट कोहली ने ड्राइव किया, लेकिन बॉल बैट का किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई। सेकेंड स्लिप में खड़े स्मिथ ने अपनी दाईं तरफ डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
इम्पैक्ट: कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए। उनके पवेलियन लौटने के साथ ही भारत की मैच में वापसी की उम्मीदें टूटनी शुरू हो गईं।
- भारत ने 3 गेंद में 2 विकेट गंवाए
विराट कोहली को आउट करने के 1 गेंद बाद ही स्कॉट बोलैंड ने रवींद्र जडेजा को भी कैच आउट करा दिया। 47वें ओवर की पांचवीं बॉल बोलैंड ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। रवींद्र जडेजा ने ड्राइव किया, लेकिन बॉल बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। इस तरह भारत ने 3 गेंदों के अंदर ही 2 विकेट गंवा दिए।
इम्पैक्ट: पांचवें दिन के पहले ही सेशन में भारत की खराब शुरुआत हुई। टीम ने एक ही ओवर में 2 विकेट गंवाए और मैच में वापसी की उम्मीदें भी लगभग गंवा दीं।
- रिवर्स स्वीप खेल आउट हुए सिराज, जीत गया ऑस्ट्रेलिया
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रिवर्स स्वीप खेलकर कैच आउट हुए। 64वें ओवर की तीसरी बॉल नाथन लायन ने गुड लेंथ पर फेंकी। सिराज ने रिवर्स स्वीप खेला, लेकिन पॉइंट पोजिशन पर कैच हो गए। सिराज भारत के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए, उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स चैंपियन बन कर खुशी मनाने लगे।
- ऑस्ट्रेलिया ने उठाई WTC ट्रॉफी
फाइनल मैच खत्म होने के बाद ट्रॉफी सेरेमनी शुरू हुई। भारत के सभी प्लेयर्स को रनर-अप के मेडल दिए गए, वहीं चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर्स को विनर के मेडल सौंपे गए। मेडल सेरेमनी के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को WTC की गदा दी गई।