आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला आज से लंदन के द ओवल मैदान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंग्लैंड में तेल को लेकर चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए WTC फाइनल के लिए दो पिचें तैयार करवाई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर पिच को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान प्रदर्शनकारियों की ओर से पहुंचाया जाता है, तो दूसरी पिच पर WTC के फाइनल मैच को खेला जा सके।
उधर ICC की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि WTC के फाइनल के लिए हम सभी तरह की चीजों के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि फाइनल का नतीजा निकले और मैच में कोई बाधा न पहुंचे। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल इंग्लैंड में पर्यावरण के लिए काम करने वाली NGO जस्ट स्टॉप ऑयल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड में चल रहे कई खेल आयोजन प्रभावित हुए हैं। जस्ट स्टॉप ऑयल के प्रदर्शन की वजह से प्रीमियर लीग फुटबॉल, वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप और प्रीमियरशिप रग्बी के मैच प्रभावित हुए हैं।
इंग्लैंड टीम की बस को भी रोक चुके हैं प्रदर्शनकारी
जस्ट स्टॉप ऑयल के प्रदर्शनकारी पिछले हफ्ते आयरलैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को लेकर लॉर्ड्स जा रही बस को भी रोक लिया था। जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में देरी से पहुंच पाई थी।
ICC के नियमों के अनुसार कुछ कंडीशन्स में पिच को बदला जा सकता है।
यदि फील्ड अंपायर को लगता है कि इस पिच पर मैच नहीं खेला जा सकता है, तो वह ICC मैच रेफरी को जानकारी देकर मैच रोक सकते हैं। ऑन-फील्ड अंपायर और ICC मैच रेफरी दोनों कप्तानों के साथ परामर्श करेंगे। यदि दोनों के कप्तान उस पिच पर खेलने के लिए सहमत होते हैं तो उसी पिच पर फिर से मैच शुरू हो सकता है। वहीं फील्ड अंपायर और मैच रेफरी को लगता है कि पिच को मरम्मत कर उस पर खेल हो सकता है तो वह मरम्मत कराके फिर से मैच शुरू कर सकते हैं। अगर उन्हें लगता है कि इस पिच पर मैच नहीं हो सकता है तो वह उसी फील्ड में दूसरी पिच पर मैच का विकल्प खोजता है। अगर वह सभी मानकों को पूरा करता है तो उस पिच पर मैच हो सकता है।
11 सवालों में WTC फाइनल- जानिए सब कुछ:ड्यूक बॉल से मुकाबला, बारिश पर रिजर्व-डे; रिजल्ट नहीं तो संयुक्त विजेता
आज दोपहर 3 बजे से इंग्लैंड के द ओवल पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय टीम दूसरी बार खिताबी मुकाबला खेल रही है।
फाइनल मैच से पहले इस स्टोरी में 11 सवालों के जरिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बारे में सब कुछ जानिए.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट बॉलिंग के लिए पूरी तरह फिट हैं। उनकी फिटनेस ऐसी है कि वे तीन-चार साल और खेल सकते हैं। यह कहना है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी का। सिद्दीकी ने WTC फाइनल से पहले दैनिक भास्कर से बातचीत की। खिताबी मुकाबला आज इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा और शमी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।