सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में अपने घरेलू चरण से पहले, यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा और कैप्री स्पोर्ट्स की निदेशक जिनिषा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की और उन्हें यहां होने वाले टीम के मैचों के लिए आमंत्रित किया।

कैप्री स्पोर्ट्स की निदेशक जिनिषा शर्मा ने एक बयान में कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुभकामनाएं पाकर हमें बेहद खुशी हुई है। उन्होंने हमारी टीम को लखनऊ में अपने घरेलू चरण के खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। हमारे खेलों के लिए उनकी मेजबानी करना हमारे लिए एक विशेष क्षण होगा और हमें विश्वास है कि टीम उन्हें और उत्तर प्रदेश राज्य को गौरवान्वित करेगी।”

यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री से मिलना सम्मान की बात थी। हम उनका समर्थन पाकर बेहद खुश हैं और टीम के लिए उनकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं।”

यूपी वॉरियर्स डब्ल्यूपीएल के सीजन 3 में लखनऊ में अपने होम स्ट्रेच के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेश की ही दीप्ति शर्मा की अगुआई में, कैपरी स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली यूपी वॉरियर्स का लक्ष्य भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार खेलते हुए इतिहास रचना है।

कप्तान दीप्ति शर्मा की अगुआई वाली यूपी वॉरियर्स पहली का पहला मुकाबला 3 मार्च को गुजरात जायंट्स से होगा। इसके बाद टीम क्रमशः 6 और 8 मार्च को मुंबई इंडियंस और गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।

#WPL #यूपीवॉरियर्स #दीप्तिशर्मा #सीएमयोगी #क्रिकेट