आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वीमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 का ऑक्शन आज दोपहर 3 बजे से मुंबई में होगा। इस साल कुल 165 खिलाड़ी ऑक्शन में नामित हुए हैं। इनमें 104 भारतीय और 61 विदेशी प्लेयर्स हैं, जिनमें से 30 प्लेयर्स खरीदी जाएंगी।
इनमें ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर किम गार्थ और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन की बेस प्राइस इस ऑक्शन सबसे ज्यादा है। इनके अलावा श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल पर आज बड़ा दांव लग सकता है।
- चमारी अटापट्टू, बेस प्राइस- 30 लाख
चमारी अटापट्टू को खराब फॉर्म के कारण पिछले साल ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। इसके बाद उन्हें द हंड्रेड, बिग बैश लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी जगह नहीं मिली। लेकिन श्रीलंका की कप्तान ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर इस फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ दी।
अटापट्टू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की पहली वनडे सीरीज जीत में दो नाबाद शतक लगाए। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में 47 गेंदों में नाबाद 80 रन बना कर अपनी टीम को पहली जीत दिलाई। उन्होंने इंग्लैंड पर भी टीम की पहली टी-20 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में अटापट्टू के फॉर्म को देखते हुए विमेंस बिग बैश (WBBL) की टीम सिडनी थंडर्स ने लीग में उन्हें खेलने का मौका दिया। इस सीजन उन्होंने 15 मैचों में कुल 552 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरी टॉप स्कोरर रहीं। ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। WBBL में बल्लेबाजी के साथ ही उन्होंने बॉलिंग से भी प्रभावित किया और 6.83 की इकोनॉमी से रन देकर 9 विकेट लिए।
- एनाबेल सदरलैंड, बेस प्राइस- 40 लाख
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को इस सीजन गुजरात जायंट्स ने रिलीज कर दिया। पिछले WPL सीजन उन्होंने 4 मैच खेले, जिनमें 3 विकेट लिए और बल्ले से 28 रन बनाए।
इस साल सदरलैंड शानदार फॉर्म में रही हैं। उन्होंने विमेंस एशेज टेस्ट में शतक लगाया। वहीं, टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन भी किया। वनडे टीम में भी नंबर-7 पर अहम भूमिका निभाते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगा कर मैच फिनिश किए।
इस साल अक्टूबर में विमेंस बीग बैश लीग में सदरलैंड मेलबर्न स्टार्स टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने टूर्नामेंट में 288 रन बनाए और 23 विकेट हासिल किए। सदरलैंड टीम की दूसरी टॉप विकेट टेकर रहीं।