भोपाल । पिछले 15 दिन में फीवर और तेज खांसी के केस बढ़े हैं। यह एक तरह के फ्लू, वायरल फीवर जैसे लक्षण हैं। यदि चार साल पहले की बात की जाए तो इस फ्लू से मरीज को 2 से 3 दिन में आराम मिल जाता था, लेकिन आज मरीज को ठीक होने में 7 से 10 दिन का समय लग रहा है। तीन से चार दिन तेज बुखार रहता है, जिनमें से 30 से 40 प्रतिशत मरीज को भर्ती होना पड़ रहा है। ऐसे में लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करने की जरूरत है।
स्ट्रीट फूड न खाएं, बार-बार हैंडवाश करें
यह सीजनल बीमारी है, जो हर साल होती है। लेकिन अब यह वायरल ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया है। इसलिए बचाव भी अब ज्यादा जरूरी है। मच्छरों से बचाव करें। पूरे कपड़े पहने। स्ट्रीट फूड खाने से बचें। दिन में कई बार व कुछ भी खाने से पहले हैंडवाश करें। सब्जियों अच्छे से धूलें। जुकाम खांसी होने पर रुमाल का इस्तेमाल करं। फीवर में आराम करें और पानी पीते रहें।