सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की दीप्ति जीवनजी ने टी-20 के 400 मीटर दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 55.07 सेकेंड में 400 मीटर की दौड़ पूरी की।

दीप्ति पेरिस में हुए पिछले वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अमेरिकी एथलीट ब्रेना क्लार्क की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा। ब्रेना क्लार्क ने 55.12 सेकेंड का समय लिया था। वहीं तुर्की की आयसेल ओन्डर 55.19 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि इक्वाडोर की लिजानशेला एंगुलो 56.68 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

दीप्ति ने हीट में लिया था 56.18 सेकेंड का समय

दीप्ति ने रविवार को हुए हीट में 56.18 सेकेंड लेकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। इसके साथ ही एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया है।

टी-20 कैटेगिरी क्या है

टी-20 की कैटेगिरी में उन एथलीटों को शामिल किया जाता है, जो दिमागी रूप से कमजोर होते हैं।

योगेश कथुनिया ने एफ 56 कैटेगिरी के डिस्कस में जीता सिल्वर

वहीं योगेश कथुनिया ने एफ 56 कैटेगिरी के डिस्कस थ्रो में 41.80 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता। एफ-56 कैटेगिरी में उन एथलीटों को शामिल किया जाता है, जो खड़ा होने में सक्षम नहीं होते हैं और वे बैठे- बैठे इवेंट में भाग लेते हैं।

भारत ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अब तक जीते 4 मेडल

भारत ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अब 4 मेडल हो गए हैं। जिसमें 1 गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। यह चैंपियनशिप 25 मई तक जारी रहेगी।