आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आमिर खान की बेटी आइरा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो आमिर के साथ वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर बात करती नजर आईं। वीडियो के जरिए आमिर ने बताया कि वो और आइरा पिछले कई साल से मानसिक परेशानियों से उबरने के लिए मेडिकल प्रोफेशनल का सहारा ले रहे हैं।
मानसिक परेशानियों पर खुलकर बात करनी चाहिए
वीडियो में आमिर और आइरा ने अपने मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम के बारे में खुल कर बाती की। दोनों ने उन लोगों का भी जिक्र किया जो इस सब्जेक्ट पर बात नहीं करना चाहते हैं। दोनों ने कहा- मेंटल हेल्थ के मुद्दे पर लोगों को बिना किसी हिचक के बात करनी चाहिए। ये कोई छिपाने वाली बात नहीं है।
जिंदगी में ऐसे कई काम होते हैं, जो हम नहीं कर पाते हैं। हम उस शख्स की मदद लेते हैं, जो उस काम में माहिर होता है। जैसे बीमार होते हैं, तो डॉक्टर का सहारा लेते हैं। इसी तरह मानसिक बीमारियों के लिए भी हमें मेडिकल प्रोफेशनल की मदद लेनी चाहिए।
बेटी आइरा और आमिर कई साल से थेरेपी का सहारा ले रहे
आमिर ने आगे बताया- कई दोस्त, मैं और बेटी आइरा पिछले कई साल से मेंटल प्रॉब्लम पर थेरेपी का लाभ उठा रहे हैं। अगर आप लोगों को भी लगता है कि आप किसी मेंटल, इमोशनल प्रॉब्लम या किसी तनाव में हैं, तो आपको भी मेडिकल प्रोफेशनल की मदद लेनी चाहिए। मदद लेने में शर्म महसूस करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।