सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पूज्य दाजी के सूक्ष्म मार्गदर्शन और उपस्थिति में अपेक्स बैंक भोपाल में विश्व ध्यान दिवस का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

ध्यान सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने दिव्यता के असीम प्रवाह को महसूस किया। सभी ने ध्यान के अनुभव को अत्यंत प्रभावी और अद्भुत बताया। बैंक के प्रबंध संचालक एम. के. गुप्ता ने अपने स्वागत उद्बोधन में वर्तमान समय में ध्यान की महती आवश्यकता पर बल दिया और हार्टफुलनेस संस्था की सराहना करते हुए आयोजन में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

जोन 03 प्रभारी और गवर्नमेंट कनेक्ट समन्वयक नील केलकर ने विश्व ध्यान दिवस और हार्टफुलनेस संस्था की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। ध्यान सत्र का संचालन रामकृष्ण श्रीवास्तव और सिस्टर रचना श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ब्रदर संदीप सोनी और सिस्टर तारा सोनी ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन ध्यान और आंतरिक शांति की दिशा में बैंक की सकारात्मक पहल का प्रतीक है।

#विश्वध्यानदिवस #अपेक्सबैंक #ध्यान #भोपाल #मानसिककल्याण