सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी प्रांजल खरे के मार्गदर्शन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें जिला मलेरिया कार्यालय एवं गोदरेज द्वारा संचालित एंबेड परियोजना भोपाल द्वारा विद्यालय, समस्त जोन, संजीवनी क्लिनिक, सिविल डिस्पेंसरी एवं पी एच सी स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई जिसमे समस्त जोन प्रभारियों एवं टीम के द्वारा टीकाकरण दिवस के दौरान आंगनवाड़ी पर समुदाय बैठक, एवं मलेरिया जागरूकता हेतु शपथ कार्यक्रम आदि किए। ब्लॉक स्तर पर आशा द्वारा नारे लेखन एवं जागरुकता हेतु ग्राम स्तर पर मलेरिया उन्मूलन हेतु लोगो को समझाया दी।
विद्यालयों में बच्चों को ड्राइंग एवं पेंटिंग के माध्यम से मलेरिया से बचाव हेतु संदेश दिया। इस दौरान लगभग 700 बच्चों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में समस्त जोन प्रभारी, सुपरवाइजर, जिला मलेरिया टीम एंबेड टीम सहित आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रभावित क्षेत्रों में गेंबूसिया मछली का संचयन किया साथ ही माइकिंग के माध्यम से लोगो को समझाया।
मलेरिया एवं एंबेड टीम द्वारा लोगों को मच्छर से होने वाली बीमारियों और रोगों के खतरों से लोगों को अवगत कराया। इसके अलावा मच्छर के प्रजनन पर रोक लगाने के लिए आवश्यक सावधानियां जैसे घर के आसपास अनावश्यक जल भराव को रोकने, पानी को हमेशा ढक कर रखने, व पानी के बर्तनों मटका, टंकी, कूलर आदि की हर चैथे दिन पानी बदल कर सफाई करने आदि को अपनाने के लिये आमजनों को प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि बुखार में लापरवाही जान पर भारी पढ़ सकती है। इसलिए लोगों से बुखार आने पर तुरंत खून की जाँच कराने व मलेरिया होने पर पूरा इलाज लेने को कहा जा रहा है।
#विश्वमलेरिया_दिवस, #मलेरिया_जागरूकता, #स्वास्थ्य_अभियान, #जिले_में_स्वास्थ्य, #बचाव, #जनजागरूकता