आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वॉर्म-अप मैचों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 3 मैच खेले जाएंगे। तिरुवनंतपुरम में भारत और नीदरलैंड आमने-सामने होंगे। गुवाहाटी में अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका होना है और हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड का मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा। आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे टॉस होगा। हालांकि, इस मैच में बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक- मंगलवार को तिरुवनंतपुरममें बारिश की आशंका 96% है। भारत का पहला वॉर्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ था। यह भी बारिश की वजह से नहीं हो सका था।
IND-NED हेड-टु-हेड
भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक दो वनडे मुकाबले खेले गए है। दोनों बार भारत को जीत मिली थी। ये मैच वनडे वर्ल्ड कप 2003 और 2011 में खेले गए थे। हालांकि वॉर्म-अप मैच की गिनती रिकॉर्ड बुक में नहीं होती। लिहाजा इस मैच के रिजल्ट से हेड-टु-हेड रिकॉर्ड नहीं बदलेगा।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का हेड-टु-हेड क्या रहा है। आइए इस ग्राफिक्स के जरिए समझते हैं।
गिल ने इस साल 1230 रन बनाए
भारतीय ओपनर शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। गिल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं। बॉलिंग की बात करें तो कुलदीप यादव टॉप विकेट टेकर रहे हैं।
इस साल वनडे में भारत के टॉप बैटर और बेस्ट बॉलर का प्रदर्शन इस ग्राफिक्स में देखिए।
मैक्स ओ’डाउड के लिए शानदार रहा साल
मैक्स ओ’डाउड ने इस साल नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गेंदबाजी में बास डे लीडे ने शानदार प्रदर्शन किया है। इनके प्रदर्शन पर नजर इस नीचे दिए ग्राफिक्स के जरिए।
बारिश की 96% आशंका
तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। बारिश की 96% फीसदी आशंका है। तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, पॉल वान मीकरन, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त, रूलोफ वान डर मेर्व, साकिब जुल्फिकार, तेजा निदमनुरु, बास डे लीडे, कॉलिन एकरमैन, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड और वेज्ली बारेसी।
- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक यह मैच भी दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। पाकिस्तान अपने पहले वॉर्म-अप मैच में न्यूजीलैंड से हार चुका है। उस मैच में विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने शतक लगाया था।
हेड-टु-हेड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 107 वनडे मुकाबले खेले गए है। ऑस्ट्रेलिया ने 69 और पाकिस्तान ने 34 मैच जीते। 3 मैच नो रिजल्ट और 1 टाई रहा।