आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय स्टार विराट कोहली की तारीफ की है। विराट ने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक की बराबरी की थी।
रिचर्ड्स ने ICC के लिए लिखे कॉलम में लिखा है कि विराट मेंटली स्ट्रांग हैं। उन्हें पता है कि विपरीत परिस्थितियों से कैसे निकलना है। वर्ल्ड कप से पहले विराट काफी मुश्किल दौर से गुजरे हैं। उनको टीम से हटाने की भी मांग की जाने लगी थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ ने उन पर भरोसा जताया है। विराट की फॉर्म में वापसी का श्रेय टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ को भी जाता है।
उन्होंने आगे लिखा है कि वर्तमान में बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, पर विराट उनमें सबसे ऊपर हैं। रिचर्ड्स ने विराट के साथ शुभमन गिल की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि गिल के पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता है।
भारत के खिलाफ आखिरी मैच से पहले नीदरलैंड टीम में एक बदलाव
भारत के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले नीदरलैंड टीम ने एक बदलाव किए हैं, ICC ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। नीदरलैंड को वर्ल्ड कप में 12 नवंबर को भारत के साथ मैच खेलने हैं। नीदरलैंड ने तेज गेंदबाज रयान क्लेन की जगह युवा बल्लेबाज नोआ क्रोज को टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले के लिए शामिल किया है। रयान क्लेन को बैक प्रॉब्लम था।
क्रोज नीदरलैंड के लिए केवल एक वनडे मैच खेले हैं। ICC मेंस वर्ल्ड कप क्वालिफायर के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में केवल सात रन बनाए थे।