आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आज रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टिकटों का आखिरी लॉट जारी करेगा। वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 नवंबर को खेला जाएगा। उसके बाद नॉक आउट शुरू हो जाएगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता खेला जाएगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
BCCI ने जारी बयान में कहा कि गुरुवार रात 8 बजे से सेमीफाइनल और फाइनल का टिकट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर बुक कर सकते हैं। फैन्स के पास सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट खरीदने का यह आखिरी मौका होगा, क्योंकि BCCI टिकटों का आखिरी लॉट जारी कर रहा है।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में भिड़ना तय, भारत के लिए इंतजार
भारत अभी पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। सेमीफाइनल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ना है। चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होड़ है। मुंबई में पहला सेमीफाइनल होना है। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो भारत 15 नवंबर को मुंबई में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। वहीं पाकिस्तान चौथे स्थान पर रहती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका 15 नवंबर को मुंबई में भिड़ेगी।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में भिड़ना तय है। साउथ अफ्रीका अभी पॉइंट टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर है। दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना तय है। हालांकि, इन दोनों टीमों को एक- एक मैच अभी और खेलने हैं। इन दोनों टीमों के मैच रिजल्ट का उनके सेमीफाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इन दोनों के जीतने और हारने से केवल इन दोनों के स्थानों में फर्क आएगा, पर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ्रीकी टीम ही होगी।
भारतीय टीम ने बुधवार को बेंगलुरु में प्रैक्टिस की
टीम इंडिया को रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आखिरी लीग मैच में भिड़ना है। बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया। इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान पहले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इसके बाद नेट्स में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शार्दूल ठाकुर ने कुछ देर तक स्पिन गेंदबाजी की, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बल्ले से लंबा सत्र खेला, जबकि श्रेयस अय्यर ने शार्दूल को गेंदबाजी की।
बुमराह ने भी की बल्लेबाजी
जडेजा के अलावा नेट्स पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी बल्लेबाजी करते हुए आए। वो स्पिन गेंदबाजों और तेज गेंदबाजों के आगे खेलते नजर आए।
वहीं ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन होने की वजह से विराट कोहली, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, आर अश्विन और सूर्यकुमार यादव ने ब्रेक लेने का फैसला किया।