आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 4 नवंबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बोर्ड ने ट्वीट में बताया, मैक्सवेल सोमवार को एक गोल्फ कार्ट के पीछे सवारी कर रहे थे, तभी वह गिर गए, जिससे वो चोटिल हो गए हैं।

बाबर ने भारतीय फैंस को शुक्रिया कहा

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार 31 अक्टूबर को बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने लगातार 4 हार के बाद जीत का स्वाद चखा। इस जीत से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी खुश नजर आए। मैच के बाद बाबर ने उन सभी फैंस को को शुक्रिया कहा, जिन्होंने उनका सपोर्ट किया।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बाबर ने कहा, ‘इस वर्ल्ड कप में पूरे समय सपोर्ट के लिए भारत के सभी फैंस का शुक्रिया। वे स्टेडियमों में आए और हमारा समर्थन किया, सभी को धन्यवाद।’

केन विलियमसन नहीं खेलेंगे

न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को एक्स (ट्विटर) पर लिखा, विलियमसन ने पिछले दो दिनों में नेट्स पर बल्लेबाजी की है लेकिन वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में वापसी नहीं करेंगे।

विलियमसन को 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम कप्तानी कर रहे हैं।

बता दें, विलियमसन चोट की वजह से पिछले तीन मैच (अफगानिस्तान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) में भी नहीं खेले थे।

78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए विलियमसन

विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से मैदान पर छह महीने बाद चोट से वापसी की थी, लेकिन रन लेने के दौरान उन्हें चोटिल हाथ में ही बॉल लग गई। जिस कारण वो 78 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे।

नीदरलैंड के खिलाफ मैच के लिए लखनऊ पहुंची अफगानिस्तान टीम

अफगानिस्तान की टीम पिछले तीन मैच लगातार जीतकर अगले मैच के लिए लखनऊ पहुंच चुकी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने मंगलवार को लखनऊ होटल पहुंचने के बाद कुछ फोटोज ट्वीट किए हैं। वहीँ फोटो के साथ कैप्शन लिखा, लखनऊ वाइब्स!। फोटोज में टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं।