आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बांग्लादेश पर वर्ल्ड कप के लीग मैच में मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धीमी ओवर फेंकने की वजह से मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने बांग्लादेश को निर्धारित समय में 1 ओवर कम फेंकने का दोषी माना।
फील्ड अंपायर अहसान रजा और पॉल विल्सन, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्ड स्टॉक और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने बांग्लादेश के कम ओवर फेंकने का दोषी मानते हुए मैच रेफरी से शिकायत की थी। मैच रेफरी जवागल श्री नाथ ने इसे स्वीकार कर लिया। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था।
पाकिस्तान की टीम ने हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ का जताया आभार, बाबर आजम ने अपनी जर्सी गिफ्ट की
पाकिस्तान टीम ने हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ का आभार जताया और कप्तान बाबर आजम ने अपनी मैच जर्सी उन्हें भेंट में दी। दरअसल पाकिस्तान ने हैदराबाद में ही अपने वर्ल्ड कप के दोनों मुकाबले खेले। वहीं पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दो मैच भी इसी ग्राउंड पर खेले।
6 अक्टूबर को पाकिस्तान ने खेले अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को हराया। जबकि दूसरे मुकाबले में 10 अक्टूबर को श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन चेज करने का रिकॉर्ड भी बनाया। दरअसल श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान ने 345 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हुए 4 विकेट के नुकसान पर 48.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।