आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ फिल्म के स्टार रजनीकांत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच देखने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। उन्हें पत्नी लता के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया। उन्होंने जर्नलिस्ट को बताया कि वह मुंबई में सेमीफाइनल देखने के लिए आए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और रजनीकांत को गोल्डन टिकट दिया है।

सेमीफाइनल से पहले सिराज का छिन गया ICCनंबर वन रैंकिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच आज खेला जाना है। इससे पहले मंगलवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए अच्छी खबर नहीं आई।

इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले केशव महाराज गेंदबाजों की ICC रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। सिराज दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। महाराज 726 अंकों के साथ टॉप पर हैं। जबकि उनके पीछे रहे सिराज के 723 अंक है।

सिराज पिछले हफ्ते जारी ICC रैंकिंग में सिराज ने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़कर 8वें स्थान से सीधे टॉप पर पहुंचे थे। मंगलवार को जारी रैंकिंग में बेशक सिराज को नुकसान हुआ है, पर जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को दो-दो स्थान का फायदा हुआ है। जसप्रीत छठे से चौथे स्थान पर और कुलदीप यादव सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

मुंबई पुलिस को सेमीफाइनल मैच से पहली मिली धमकी फर्जी निकली

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज खेला जाना है। उससे पहले मुंबई पुलिस को मैच को निशाना बनाए जाने को लेकर मिली धमकी फर्जी निकली।

मुबई पुलिस का कहना है कि एक अनजान व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कही गई है। अनजान व्यक्ति ने एक फोटो भी पोस्ट की है। जिसमें गन, हैंड ग्रेनेड और गोलियां हैं। इसके अलावा मैच के दौरान आग लगा देंगे इस मैसेज से भरा एक फोटो भी लगाया है। पुलिस ने बताया कि जांच में यह फर्जी निकली है। हालांकि, इस पोस्ट के बाद वानखेड़े स्टेडियम के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जहां खिलाड़ी रुके हैं, वहां भी सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है।