आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाड़ी रुलोफ वान डर मेर्व को रविवार को मैच के बाद जर्सी सौंपी। इसका वीडियो ICC ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। रुलोफ वान डर मेर्व IPLमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट के साथ खेल चुके हैं। टीम इंडिया ने रविवार को बेंगलुरु में वर्ल्ड कप के खेले गए आखिरी मैच में नीदरलैंड को 160 रन से हराया। इस मैच में भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े थे। नीदरलैंड पर जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में लीग राउंड में अपने सभी मुकाबले जीते।
राहुल द्रविड़ मुंबई पहुंचते ही पिच का निरीक्षण किया
टीम इंडिया मुंबई में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए बेंगलुरु से सोमवार को मुंबई पहुंची। भारत को 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। मुंबई पहुंचते ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे। गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी उनके साथ थे। इन सभी ने जिस पिच पर सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है उसका मुआयना किया।
अगर इस वर्ल्ड कप की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। केवल एक मैच में ही चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान से जीता।
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन की यादगार पारी खेली थे। ऐसे में यहां पर टॉस अहम रहेगा।