आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में 2 ही दिन बाकी रह गए हैं। 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी के बाद 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग मुकाबला होगा। 10 टीमें राउंड रॉबिन स्टेज में 45 मुकाबले खेलेंगी। इन्हीं में से 4 टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी। 19 नवंबर को अहमदाबाद में टूर्नामेंट का फाइनल होगा।
इस स्टोरी में हम 13वीं बार होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के बारे में हर जरूरी डिटेल्स जानेंगे।
कितनी टीमें और कितने लीग मैच होंगे?
2019 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी टूर्नामेंट खेलेंगी। 10 टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ 9-9 मुकाबले खेलेंगी। यानी लीग स्टेज में कुल 45 मुकाबले होंगे। नॉकआउट स्टेज में 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा।
लीग स्टेज के 45 में से 39 मुकाबले डे-नाइट होंगे, वहीं 6 मुकाबले दिन के रहेंगे। डे-नाइट मैच दोपहर 2 बजे शुरू होंगे, वहीं दिन के मुकाबले सुबह 10:30 और 11:30 बजे शुरू होंगे।
मुकाबले कहां होंगे?
भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के 48 मैच होंगे। हैदराबाद में 3 मैच होंगे, बाकी 9 शहरों में 5-5 मुकाबले खेले जाएंगे। इन 9 शहरों में अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, धर्मशाला, लखनऊ और पुणे शामिल हैं। हैदराबाद में 2 वॉर्म-अप मुकाबले भी खेले गए। तिरुअनंतपुरम और गुवाहाटी में 4-4 वॉर्म-अप मैच हुए।
नीचे लगे क्रिएटिव में देखें वर्ल्ड कप के 10 स्टेडियम और उनकी सीटिंग कैपेसिटी…
पहला मैच कब और किनके बीच होगा?
5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग मैच होगा। लीग स्टेज के 45 मुकाबले 12 नवंबर तक खेले जाएंगे। भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु में आखिरी लीग मैच होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। सेमीफाइनल में कैसे क्वालिफाई करेंगी टीमें?
लीग स्टेज में एक मैच जीतने पर 2 पॉइंट्स मिलेंगे। पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 पोजिशन में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी। 15 नवंबर को मुंबई और 16 नवंबर को कोलकाता में सेमीफाइनल होगा। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल होगा।