आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। मेजबान भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में होगा। लीग स्टेज में 9 टीमों के खिलाफ भारत 9 अलग-अलग वेन्यू पर खेलेगा।

इस स्टोरी में सभी 9 अपोनेंट के खिलाफ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में, भारत में और ओवरऑल वनडे में ट्रैक रिकॉर्ड जानेंगे। साथ ही इन 9 प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ भारत के मौजूदा स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों में टॉप-2 बल्लेबाज और गेंदबाज के रिकॉर्ड भी देखेंगे।

सबसे पहले देखिए इस वर्ल्ड कप में भारत का पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से जितने जीते उससे ज्यादा हारे

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ही ऐसी 3 टीमें हैं, जिनके खिलाफ भारत ने जितने मैच जीते उससे ज्यादा हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38%, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 41% और पाकिस्तान के खिलाफ 42% वनडे में ही भारत को जीत मिल सकी।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ करीब आधे मैचों में ही जीत मिली। जबकि श्रीलंका को 59% और बांग्लादेश को 78% वनडे मैचों में भारत ने हराया है। अफगानिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ टीम को अब तक एक भी हार नहीं मिली है।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया हर 3 में से 2 मैच हराता है, पाकिस्तान से सभी मैच जीते

वनडे वर्ल्ड कप में 4 टीमों के खिलाफ ही भारत आधे से ज्यादा मैच जीत सका है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम को सबसे ज्यादा 67% मुकाबले हराए। यानी कंगारुओं के खिलाफ हर 3 में से 2 मैच टीम हारती है और इनसे ही हमारा पहला मैच भी है। साउथ अफ्रीका ने 60%, न्यूजीलैंड ने 56% और इंग्लैंड ने भारत को 50% वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत को मात दी है।

श्रीलंका से टीम इंडिया ने 9 मैच खेले। 4-4 मैचों में दोनों को जीत मिली, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। पाकिस्तान और भारत के बीच वर्ल्ड कप में 7 मैच हुए, हर बार भारत ने ही बाजी मारी। नीदरलैंड और अफगानिस्तान से भी टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 4 में से 3 मैच जीते और एक मैच गंवाया है।

पाकिस्तान का भारत के खिलाफ भारत में दमदार रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है, इसलिए सभी टीमों के खिलाफ भारतीय कंडीशन में भी परफॉर्मेंस अहम है। 9 टीमों में पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ भारत में घरेलू मैदान पर भी आधे से ज्यादा मैच गंवाए हैं। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में 63% मुकाबलों में हार मिली है। भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46% और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45% मैचों में हार मिली है।

न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड का भारत के खिलाफ भारत में रिकॉर्ड बहुत खराब है। टीम इंडिया अपने धर में न्यूजीलैंड से सिर्फ 24%, श्रीलंका से 28% और इंग्लैंड से 35% वनडे मैच ही हारी है।बांग्लादेश और नीदरलैंड को टीम इंडिया ने सभी मुकाबले हराए, जबकि अफगानिस्तान भारत में पहली बार वनडे में टीम इंडिया का सामना करेगा।