आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीते। रविवार को दीपावली के शुभ अवसर पर टीम ने नीदरलैंड को हराकर लीग स्टेज खत्म किया। भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराने के बाद आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रन से हराया।

9 मुकाबलों में भारत के 6 अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच रहे, यानी टीम के एकतरफा दबदबे में किसी एक प्लेयर नहीं बल्की पूरी टीम का साथ रहा। भारत अब 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ेगा। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। यही दोनों टीमें 2019 के सेमीफाइनल में भी भिड़ी थीं, तब न्यूजीलैंड ने 18 रन से मैच जीतकर भारत को फाइनल से बाहर किया था।

टीम इंडिया ने पहली बार एक वर्ल्ड कप में लगातार 9 मैच जीते

1975 से खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने हर बार हिस्सा लिया है। लेकिन 48 साल पुराने टूर्नामेंट में भारत ने पहली बार एक संस्करण में लगातार 9 मैच जीते। इससे पहले 2003 में भारत ने लगातार 8 मैचों में जीत दर्ज की थी, तब टीम को ग्रुप स्टेज और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

2003 में टीम इंडिया ने कुल 9 मैच जीते थे, जो एक संस्करण में भारत की ओर से सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड था। भारत ने अपनी ही मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। टीम ने 1983 और 2011 में 2 बार वर्ल्ड कप भी जीता है, दोनों बार भारत को 6 और 7 मैचों में ही जीत मिली थी।

पहला मैच: ऑस्ट्रेलिया के सामने 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए

8 नवंबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम ने कंगारुओं को 199 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। रवींद्र जडेजा ने 3, वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।

200 रन के टारगेट के सामने भारत ने 2 ही रन पर 3 विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके। यहां विराट कोहली ने विकेटकीपर केएल राहुल के साथ 165 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। कोहली ने 85 और राहुल ने 97 रन बनाकर टीम को 42वें ओवर में 6 विकेट से जीत दिला दी।

दूसरा मैच: अफगानिस्तान ने दे दिया 273 रन का टारगेट

11 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत का सामना अफगानिस्तान से हुआ। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 272 रन बना दिए। हशमतुल्लाह शहीदी ने 80 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रन बनाए। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले।

273 रन के टारगेट के सामने कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 11 ही ओवर में सेंचुरी पार्टनरशिप कर दी। ईशान 47 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन रोहित ने 131 रन की पारी खेल टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। आखिर में कोहली ने 55 और श्रेयस ने 25 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।