आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की टेक्निकल कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। हफीज ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे के बारे जानकारी दी।
गुरुवार को PCB की मीटिंग हुई थी जिसमें एशिया कप में टीम के परफॉर्मेंस पर चर्चा की गई थी। मीटिंग के बाद हफीज ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने पाकिस्तान की टेक्निकल कमेटी को छोड़ने का फैसला किया है। मैं एक ऑनररी मेंबर था। मैं यह मौका देने के लिए जाका अशरफ को धन्यवाद कहना चाहता हूं। जाका अशरफ और पाकिस्तान क्रिकेट को जब भी जरूरत होगी मैं उपलब्ध रहूंगा। मैं पाकिस्तान क्रिकेट को शुभकामनाएं देता हूं। पाकिस्तान जिंदाबाद।’
पाकिस्तान सुपर-4 राउंड में ही बाहर हो गया था
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान सुपर-4 राउंड में ही बाहर हो गया था। इस मीटिंग में PCB अध्यक्ष जाका अशरफ के साथ इस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, उपकप्तान शादाब खान, पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक के अलावा मोहम्मद हफीज भी शामिल हुए थे। बता दें, वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
साल 2021 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिए थे
हफीज ने पाकिस्तान के लिए 218 वनडे, 55 टेस्ट और 119 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने साल 2021 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हफीज ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद वो अगस्त 2003 में टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे। वहीं, हफीज ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में खेला था।
प्रोफेसर निकनेम से मशहूर हफीज ने पाकिस्तान के लिए वनडे में 11 शतकों की मदद से 6614 रन बनाए हैं। वहीं, उनके खाते में 139 विकेट भी हैं। 55 टेस्ट में 10 शतकों की मदद से इस खिलाड़ी ने 3652 रन बनाए हैं और 53 विकेट झटके हैं। 119 टी-20 मैचों में उन्होंने 2514 रन बनाए और 61 विकेट अपने नाम किए हैं।
पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड से
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगा।
वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे 48 मुकाबले
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवंबर तक लीग स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।