आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में एक विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र और विल यंग क्रीज पर हैं।
डेवोन कॉन्वे 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुजीब उर रहमान ने LBW कर दिया।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मैच का स्कोरकार्ड
पावरप्ले- कीवियों की औसत शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत औसत रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में एक विकेट खोकर 43 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे 20 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसे गिरा न्यूजीलैंड का विकेट
पहला: डेवोन कॉन्वे- 20 रन: 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर मुजीब उन रहमान ने LBW कर दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
चोट के कारण केन विलियमसन नहीं खेलेंगे
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार (14 अक्टूबर) को अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पर इसकी पुष्टि की। विलियमसन को शुक्रवार (13 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। जिस कारण वो 78 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे।
टॉम ब्लंडेल को उनके कवर के रूप में बुलाया गया है। हालांकि विलियमसन टीम के साथ रहेंगे और अगले महीने तक वापसी कर सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम कप्तानी करेंगे।
दोनों टीमों का चौथा मैच
दोनों टीमों के लिए यह इस वर्ल्ड कप में चौथा मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड अपने तीनों शुरुआती मुकाबले जीता है। उसने पहले मैच में इंग्लैंड, दूसरे में नीदरलैंड और तीसरे में बांग्लादेश को हराया। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान तीन में से एक मैच जीता बाकि दो में उसे हार मिली है। उसे अपने पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। तीसरे मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था।
हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 2 वनडे खेले गए हैं। दोनों में न्यूजीलैंड को जीत मिली। दोनों मैच 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में खेले गए थे। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच कोई वनडे नहीं खेला गया।
न्यूजीलैंड : पिछले 5 में से सभी में टीम को जीत मिली।
अफगानिस्तान : टीम को पिछले 5 मैच में से केवल एक में जीत और चार में हार मिली है|