आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का छठा मैच आज यानी 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1.30 बजे होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में भी नहीं खेलेंगे। विलियमसन IPL 2023 के दौरान चोटिल हुए थे। वो अब भी चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में भी विलियमसन नहीं खेले थे। नीदरलैंड के खिलाफ भी टॉम लैथम ही कप्तानी करेंगे।

इस स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में दूसरा मैच है। न्यूजीलैंड ने अपना पहला मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसमें उसे 9 विकेट से जीत मिली थी। दूसरी तरफ, नीदरलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 81 रन से हार मिली थी।

दोनों टीमों के बीच अब तक 4 वनडे खेले गए हैं। सभी में न्यूजीलैंड को जीत मिली। आखिरी मुकाबला अप्रैल 2022 में खेला गया था। इसमें न्यूजीलैंड 115 रन से जीता था। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच एक मैच हुआ, इसे न्यूजीलैंड ने जीता।

न्यूजीलैंड के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाए

न्यूजीलैंड ने पिछले 5 वनडे में से तीन जीते, एक हारा और एक नो रिजल्ट रहा। हालांकि, इस साल अब तक का ओवरऑल रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। इस टीम ने 2023 में अब तक 21 वनडे खेले। 9 जीते और 11 में हार मिली। एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा।

डेरिल मिचेल 2023 में वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं। गेंदबाजी में मैट हेनरी टॉप विकेट टेकर रहे।

मैक्स ओ’डाउड इस साल नीदरलैंड के टॉप स्कोरर

नीदरलैंड ने पिछले पांच में से दो मैच जीते हैं। तीन मैचों में टीम को हार मिली है। नीदरलैंड की टीम ने इस साल खेले 14 में से 5 वनडे जीते, आठ मुकाबलों में हार मिली। एक मैच टाई रहा।

नीदरलैंड के लिए मैक्स ओ’डाउड ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बॉलर्स में बास डे लीडे सबसे बेहतर साबित हुए हैं।