आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमों के लिए ही यह मुकाबला अहम होगा, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 की रेस अहम हो गई है। दोनों ही टीमें पिछले मुकाबले में उलटफेर का शिकार हो गई। साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड ने हराया। जबकि, इंग्लैंड के बैटर्स अफगानिस्तान के खिलाफ फेल रहे।

इस स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का पलड़ा भारी

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 7 मैच हुए हैं, 3 में साउथ अफ्रीका और 4 में इंग्लैंड को जीत मिली।

साउथ अफ्रीका हार के बावजूद फॉर्म में

नीदरलैंड से हार के बावजूद साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में ताकतवर नजर आ रही है। टीम के सभी प्लयेर्स फॉर्म में हैं। क्विंटन डी कॉक 2 शतक लगा चुके हैं। वहीं कगिसो रबाडा ने 3 मैच में 7 विकेट लिए हैं। टीम नीदरलैंड के खिलाफ हारने के बावजूद टॉप-4 की रेस बाहर नहीं हुई है।

इंग्लैंड के डेविड मलान टॉप फॉर्म में

इंग्लैंड भी अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई है। इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला। लेकिन, डेविड मलान टॉप फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में मलान ने 3 मैच में 186 रन बनाए हैं। दूसरी ओर गेंदबाजी में भी टीम फेल रही। टीम के टॉप विकेट टेकर रीस टॉप्ली महज 5 विकेट ले सके हैं।

वेदर कंडीशन

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गर्मी रहेगी। तापमान 35 डिग्री तक जा सकता हैं। बादल रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं है।

पिच कंडीशन

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इसके अलावा, छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों के लिए गेम आसान करेगी। पिच तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवर में फायदा देती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ते जाती हैं।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, रीस टॉप्ली और आदिल रशीद।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।