आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत दर्ज की। टीम ने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर बांग्लादेश को 149 रन के अंतर से हराया। साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, वह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बने। उन्होंने वनडे में तीसरी बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया, वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने।

बांग्लादेश से महमूदुल्लाह रियाद ने सेंचुरी लगाई, जो वर्ल्ड कप में उनकी तीसरी सेंचुरी रही। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बने। मैच के ऐसे ही टॉप रिकॉर्ड्स और कुछ मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…

  1. वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बैटर का हाईएस्ट स्कोर

साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में यह उनका 5 मैचों में तीसरा शतक रहा। वह बतौर विकेटकीपर वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 149 रन बनाए थे।

  1. बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 150+ स्कोर

क्विंटन डी कॉक ने अपने वनडे करियर का 20वां शतक लगाया, उन्होंने तीसरी बार पारी में 150 से ज्यादा रन बनाए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने वनडे में 2-2 बार 150 से ज्यादा रन की पारियां बतौर विकेटकीपर खेल रखी हैं।

  1. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए। टीम ने वर्ल्ड कप में 8वीं बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इस मामले में साउथ अफ्रीका ने 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम वर्ल्ड कप में 7 बार 350 से ज्यादा के स्कोर हैं। भारत ने वर्ल्ड कप में 4 बार 350 प्लस के स्कोर बनाए हैं।

  1. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप सेंचुरी

बांग्लादेश से महमूदुल्लाह रियाद ने शतक लगाया, उन्होंने 111 बॉल पर 111 रन बनाए। वर्ल्ड कप में उनका तीसरा और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक रहा। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बैटर बने। उन्होंने शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम वर्ल्ड कप में 2 शतक हैं। महमूदुल्लाह ने 2015 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी।

  1. तंजिद हसन ने कैच छोड़ा

बांग्लादेश के तंजिद हसन ने दूसरे ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स का कैच छोड़ दिया। ओवर की पांचवीं बॉल मेहदी हसन मिराज ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। हेंड्रिक्स ने कट किया, लेकिन बॉल फर्स्ट स्लिप में खड़े तंजिद के पास चली गई। तंजिद बॉल को पकड़ नहीं सके और उनके हाथ से कैच छूट गया। जीवनदान के वक्त हेंड्रिक्स एक रन बनाकर खेल रहे थे, उन्होंने 17 रन की पारी खेली।