आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है।

पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने दो ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर हैं।

दोनों टीमों में बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं। एलेक्स कैरी की जगह जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन की जगह मार्कस स्टोयनिस को मौका मिला है। वहीं साउथ अफ्रीका टीम में एक बदलाव हुआ है, जेराल्ड कूट्जी की जगह तबरेज शम्सी की वापसी हुई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा मैच

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा मैच है। ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन के बड़े अंतर से हराया था। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार का सामना करना पड़ा था।

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड

दोनों टीमों ​​​​​​के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 6 मैच खेले गए हैं। तीन बार ऑस्ट्रेलिया और दो बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली। एक मैच टाई रहा। ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 108 वनडे खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 50 और साउथ अफ्रीका ने 55 मैच में जीत हासिल की। तीन मैच टाई और एक बेनतीजा रहा।

सबसे यादगार मुकाबले

1999 के वर्ल्ड कप सुपर-6 में दोनों टीमें भिड़ीं। साउथ अफ्रीका ने 271 रन बनाए। पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया 30.5 ओवर तक 152 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। कैप्टन स्टीव वॉ क्रीज पर आए और एलन डोनाल्ड की गेंद पर हर्षल गिब्स ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। तब स्टीव ने गिब्स से कहा था- आपने कैच नहीं वर्ल्ड कप छोड़ दिया। स्टीव वॉ ने 120 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मैच जिता दिया।

1999 के सेमीफाइनल में फिर दोनों टीमें भिड़ीं। ऑस्ट्रेलिया 213 रन पर ऑलआउट हो गया, जवाब में साउथ अफ्रीका भी 213 रन ही बना सका। मैच टाई हुआ, लेकिन सुपर-6 स्टेज में बेहतर रन रेट होने के चलते ऑस्ट्रेलिया को टाई के बावजूद फाइनल में एंट्री मिली। ऑस्ट्रेलिया 1999 में भी चैंपियन बना था।

ऐडन मार्करम इस साल टीम के टॉप स्कोरर

साउथ अफ्रीका ने पिछले 5 में से आखिरी चार मैच लगातार जीते हैं। वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा। अगर टीम आज जीतती है तो उसकी लगातार पांचवीं जीत होगी। बैटिंग की बात करें तो 2023 में साउथ अफ्रीका के लिए अब तक ऐडन मार्करम टॉप स्कोरर रहे हैं। गेंदबाजी के लिहाज से मार्को यानसन टीम में टॉपर हैं।