आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दो मुकाबले (डबल हेडर) खेले जाएंगे। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है।
पहले बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 144 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
दिन का दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा।
दोनों ओपनर्स का अर्धशतक पूरा
वॉर्नर हाफ सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं हेड भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। हेड ने 25 गेंदों में फिफ्टी लगाई। हेड के ODI करियर की यह 16वीं फिफ्टी है।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच का स्कोरकार्ड
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
न्यूजीलैंड में एक बदलाव हुआ है। मार्क चापमन काल्फ इंजरी की वजह से बहार हो गए हैं। उनकी जगह जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। कैमरन ग्रीन की जगह ट्रैविस हेड को मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में छठा मैच
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में छठा मैच रहेगा। ऑस्ट्रेलिया को 5 में से तीन में जीत और दो में हार मिली है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड को पांच में से चार में जीत और केवल एक मैच में हार मिली है।
हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 141 वनडे खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 95 और न्यूजीलैंड ने 39 मैच जीते। 7 मैच बेनतीजा रहे। वनडे वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 11 मैच हुए। 8 में ऑस्ट्रेलिया, जबकि 3 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। अगर ऑस्ट्रेलिया आज जीतती है तो उसकी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी जीत होगी। ऑस्ट्रेलिया को 2015 और 2019 वाले वर्ल्ड कप में जीत मिली थी।
डेविड वॉर्नर टॉप स्कोरर
इस वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम दो शतक है। वहीं गेंदबाजी में एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके है।
रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा रन बनाए
न्यूजीलैंड की ओर से टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रचिन रवींद्र हैं। उन्होंने एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई है। बॉलिंग में मिचेल सैंटनर टॉप विकेटटेकर है, उन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
पिच रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। इस मैदान पर अब तक 8 वनडे खेले गए हैं। पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं।
वेदर फॉरकास्ट
धर्मशाला का शनिवार को मौसम साफ नहीं रहेगा। बदल छाए रहेंगे और ठंड भी रहेगी । बारिश की 2% आशंका है। तापमान 29 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।