आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी डबल हेडर आज खेला जाएगा। दिन के दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले दोपहर 1:30 बजे होगा।
पाकिस्तान 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। इंग्लैंड 8 मैचों में 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई कर जाएगी।
पाक के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल
पाक को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे लगभग नामुमकिन अंतर से वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी इंग्लैंड को हराना होगा। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करती है तो उसे 287 रन से जीत हासिल करनी होगी। अगर पाक चेज कर रहा होगा तो उसे तय टारगेट 278 से 284 गेंद बाकी रहते चेज करना होगा। यानी टारगेट के अनुसार उसे 16 से 22 गेंद के अंदर मुकाबला जीत लेना होगा।
वर्ल्ड कप में होता है बराबरी का मुकाबला
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले हुए, 5 में पाकिस्तान और 4 में इंग्लैंड को जीत मिली। एक मैच नो रिजल्ट रहा।
वनडे में दोनों के बीच 91 मुकाबले हुए, 31 में पाकिस्तान और 56 में इंग्लैंड को जीत मिली। 3 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। हाल के फॉर्म के आधार पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी है लेकिन इंग्लैंड भी पिछले मैच में जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज होगी।
पाकिस्तान पिछले दोनों मैच जीता
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर अपने सफर का शानदार आगाज किया। इसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया। उसके बाद लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा। उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने हराया। हालांकि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे पिछले दो मैच में उसे लगातार जीत मिली।
रिजवान टीम के टॉप रन स्कोरर
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 8 मैचों में एक शतक है। उन्होंने 359 रन बनाए हैं। वहीं पेसर शाहीन शाह अफरीदी टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 16 विकेट हैं।
इंग्लैंड ने 8 में से केवल 2 मुकाबले जीते
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की इस वर्ल्ड कप में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में उसने बांग्लादेश को हराया। उसके बाद लगातार पांच मैच में हार मिली। पिछले मैच में इंग्लिश टीम ने नीदरलैंड को हराया।
मलान टीम के टॉप रन स्कोरर
इंग्लैंड से डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 373 रन बनाए हैं। वहीं 13 विकेट लेने वाले आदिल रशीद टीम के टॉप विकेटटेकर हैं।