आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार 11 अक्टूबर को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। यह मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस 1.30 बजे होगा।
टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर शुभमन गिल डेंगू की वजह से इस मैच में भी नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन के ही ओपन करने की संभावना है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
यहां हम आपको टीम न्यूज, वेदर कंडीशन, पिच रिपोर्ट, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, टॉप परफॉर्मर्स और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
टीम न्यूज
शुभमन गिल टीम के साथ दिल्ली नहीं आए हैं। हालांकि, उन्हें चेन्नई में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन मैदान पर वापसी की तस्वीर अभी साफ नहीं है। उनकी जगह इस मैच में भी ईशान किशन के ओपन करने की संभावना है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव को भी मौका दे सकता है।
दूसरी तरफ, अफगानिस्तान टीम में फिटनेस रिलेटेड कोई इश्यू नहीं है। टीम भारत को उसके घरेलू मैदान पर कड़ी चुनौती देना चाहती है।
हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ तीन वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें दो मैच भारत ने जीते और एक टाई रहा। इस मैच में भी टीम इंडिया फेवरेट है। उसका हालिया फॉर्म शानदार रहा। इस वर्ल्ड कप की सबसे तगड़ी टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 6 विकेट से हराकर सफर का आगाज किया। अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
टॉप परफॉर्मर्स
बैटिंग के लिहाज से देखें तो 2023 में टीम इंडिया के लिए अब तक शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं, लेकिन वो इस मैच में नहीं खेलेंगे। लिहाजा सेकेंड बेस्ट स्कोरर विराट कोहली के इस साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं। गेंदबाजी के लिहाज से कुलदीप यादव टीम इंडिया में टॉपर हैं।
अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने इस साल अब तक सबसे ज्यादा रन (500) बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया। बॉलिंग फ्रंट की बात करें तो फजलहक फारूखी ने अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने 12 मैच में 16 विकेट हासिल किए हैं।
पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर अब तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 13 और टारगेट चेज करने वाली टीम ने भी इतने ही मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। आखिरी 6 मैच में से 5 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते। पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 260 रन है।
यहां जो हाईएस्ट रन चेज का रिकॉर्ड है, वो टीम इंडिया के नाम दर्ज है। 1982 में हमारी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 278 रन बनाकर जीत हासिल की थी। यहां का विकेट स्लो है, लेकिन साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के पिछले मैच में दोनों टीमों ने करीब 800 रन बनाए। माना जा रहा है कि इस बार भी विकेट बैटिंग फ्रेंडली होगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग को तवज्जो देगी।