आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप का 39वां मैच आज (7 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 1:30 बजे होगा।
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इस मैच को जीतकर पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। वहीं इस वर्ल्ड कप में अपने परफॉर्मेंस से सभी को सरप्राइज करने वाली अफगानिस्तान अगर यह मैच जीत जाती है तो वह भी सेमीफाइनल की रेस में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से आगे निकल सकती है।
इस स्टोरी में हम दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और टूर्नामेंट रिकॉर्ड जानेंगे…
दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में
ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद बैक टू बैक पांच मैच जीतकर बेहतरीन फॉर्म में है। उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के बाद 10 पांइट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
दूसरी तरफ अफगान टीम ने इस वर्ल्ड कप में तीन पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को हराया है। टीम के सात मैचों में चार जीत और तीन हार के बाद 8 पॉइंट्स हैं, और वो छठे नंबर पर है।
हेड-टु-हेड में भारी रहा ऑस्ट्रेलिया
वनडे में रिकॉर्ड एकतरफा ऑस्ट्रेलिया के हक में है। लेकिन, इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, राशिद खान और नूर अहमद की स्पिन गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन-अप को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक कुल दो मैच खेले गए। दोनों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। वनडे में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के मुकाबलों के अलावा केवल एक मैच हुआ है। जो साल 2012 में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 66 रन से जीत मिली थी। यानी अगर आज
अफगानिस्तान टीम जीतती है तो उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पहली जीत होगी।
डेविड वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा रन
इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा रन है। उन्होंने सात मैचों में 428 रन बनाए हैं। उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक है। वहीं बॉलिंग में एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं।
कप्तान हशमतुल्लाह टॉप रन स्कोरर
हशमतुल्लाह शहीदी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 282 रन बनाए हैं। वह टीम की ओर से टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 7 मैचों में तीन अर्धशतक है। मुजीब उर रहमान 7 विकेट के साथ टीम के टॉप बॉलर हैं।