आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप की टीवी व्यूअरशिप में 43% इजाफा हुआ है। यह डेटा वर्ल्ड कप 2023 के ऑफिशियल स्पॉन्सर स्टार स्पोर्ट्स और ICC ने जारी किया है। वर्ल्ड कप के शुरुआती 18 मैचों में ब्रॉडकास्टर को कुल 12 हजार 380 करोड़ मिनट का वॉचटाइम मिला है। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के पहले 18 मैचों की तुलना में यह 43% ज्यादा है।
इस बार पहले 18 मैचों को कुल 5.42 लाख लोगों ने स्टेडियम जाकर देखा। यह इंग्लैंड में हुए पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में 1.90 लाख अधिक है।
भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले ने तोड़ा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड
टूर्नामेंट के शुरुआती 18 मैचों को 36.4 करोड़ दर्शकों ने टीवी पर लाइव देखा। डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर किसी भी एक मैच में एक समय पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप 22 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड के मैच के दौरान दर्ज की गई थी। इसे 4.3 करोड़ लोगों ने एक ही समय पर लाइव देखा।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक समय पर यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 14 अक्टूबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बना था। इसे एक समय पर 3.5 करोड़ लोगों ने देखा था। इस मुकाबले की टोटल व्यूअरशिप 7.6 करोड़ थी।
हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं वर्ल्ड कप के मैच
वर्ल्ड कप मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। हॉटस्टार ने 9 जून को ऐलान किया था कि यूजर्स ऐप पर एशिया कप और ICC मेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे।
हॉटस्टार अपनी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा का तरीका आजमा रहा है। ऐसा करके डिज्नी+हॉटस्टार जियो सिनेमा की ग्रोथ को चैलेंज करना चाहता है। जियो सिनेमा ने IPL 2023 के सभी मैच फ्री में दिखाए थे, जिससे कंपनी को रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली थी।
2027 तक के ICC टूर्नामेंट के राइट्स स्टार के पास
मेंस ICC टूर्नामेंट की बात करें स्टार के पास 2027 तक के डिजिटल राइट्स हैं। मौजूदा डील में 2024 और 2026 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2027 का वनडे वर्ल्ड कप, 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। इनके अलावा 2025 और 2027 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले भी इसी डील का हिस्सा हैं। महिला टूर्नामेंट में 2024 और 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप, 2025 का वनडे वर्ल्ड कप और 2027 की टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं।