आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने वनडे इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद वह वनडे को अलविदा कह देंगे।
24 साल के नवीन ने 2016 में वनडे करियर की शुरुआत की थी। नवीन ने 2021 के बाद से वनडे मैच नहीं खेला है। उन्होंने सात वनडे खेले और 14 विकेट हासिल किए।
नवीन का पोस्ट
‘अपने देश का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मैं अपने देश के लिए टी-20 फॉर्मेट खेलता रहूंगा। यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए यह कठिन निर्णय लेना पड़ा। मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, और अपने सभी प्रशंसकों का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं।’
कोहली और नवीन विवाद
बता दें, लखनऊ के इकाना में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया था। इस मैच के दौरान विराट कोहली, नवीन उल-हक और गौतम गंभीर के बीच विवाद हो गया था। एक रिपोर्ट की माने तो कोहली ने नवीन को जूता दिखाते हुए स्लेजिंग की और उसके बाद मामला बढ़ता गया।
नवीन का विवादों से पुराना नाता
इससे पहले साल 2020 में नवीन की पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और शाहिद अफरीदी के साथ भी नोक-झोक हुई थी। 2020 में वो लंका प्रीमियर लीग (LPL) में कैंडी टस्कर्स के लिए खेल रहे थे। तब नवीन और मोहम्मद आमिर के बीच गाली-गलौज की खबर थी। वहीं मैच के बाद के हैंडशेक के दौरान, शाहिद अफरीदी और नवीन के बीच कहा-सुनी होने का वीडियो भी सामने आया था।