आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमों के बीच 45 लीग मुकाबलें खेले गए। जिसके बाद हमें मिली 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें। भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड। 12 नवंबर को इस बड़े टूर्नामेंट की लीग स्टेज का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत जीत गया। नीदरलैंड वर्ल्ड कप लीग स्टेज खत्म होने तक आखिरी तीन टीमों में ही रही।
कप कैसे जीतेगा इंडिया में जानेंगे सेमीफाइनल में कौन सी टीम किसका सामना करेगी? वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ क्या है इनका रिकॉर्ड?
हर टीम ने खेले 9 मुकाबले
वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया। इस टूर्नामेंट में हर टीम ने कुल 9 मैच खेले। टूर्नामेंट के अंत कर जो टीमें टॉप-4 पोजिशन पर रहीं वो सेमीफाइनलिस्ट बन गईं।
भारत पहली पोजिशन, साउथ अफ्रीका नंबर 2, ऑस्ट्रेलिया नंबर 3 और न्यूजीलैंड चौथी पोजिशन पर है।
किन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल?
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच है। ये मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा।
16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का एक दूसरे से सामना होगा।
इन दोनों मुकाबलों में जो टीमें जीतेंगी वो 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेलेंगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा पहला सेमीफाइनल
2019 वर्ल्ड कप में भी भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में सामना हुआ था। इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली थी।
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड एक बार पहले भी भिड़ चुके हैं। इस मैच में टीम इंडिया 4 विकेट से जीत गई थी।
वानखेड़े में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1987 से लेकर 2023 वर्ल्ड कप तक भारत ने वानखेड़े मैैदान पर 5 मैच खेले हैं। 5 में से 2 में मुकाबलों में इंडिया हार गई।
न्यूजीलैंड 2011 वर्ल्ड कप में वानखेड़े स्टेडियम में 2 मैच खेल चुकी है। उसने 1 मैच जीता और 1 मुकाबले में उसे हार मिली।
वर्ल्ड कप मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने ज्यादा मैच जीते
वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 10 मैच खेले गए। टीम इंडिया 4 मुकाबलों में जीत हासिल की और न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबले जीते। 2019 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज का मैच रद्द हो गया था।