आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।
इस स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच रहेगा। ऑस्ट्रेलिया को 4 में से दो में जीत और दो में हार मिली है। दूसरी ओर नीदरलैंड को चार में से तीन में हार और महज एक में जीत मिली।
हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 2 वनडे खेले गए हैं। दोनों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ये मैच 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में खेले गए थे, इसके अलावा दोनों के बीच कोई मैच नहीं हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया : पिछले 5 वनडे में से 3 में जीत मिली। 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
नीदरलैंड : पिछले 5 में से 4 में हार का सामना करना पड़ा। केवल 1 मैच में जीत मिली है।
वॉर्नर और जम्पा टॉप परफॉर्मर
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले और 228 रन बनाए। टूर्नामेंट में लेग स्पिनर एडम जम्पा ज्यादा कामयाब रहे। उन्होंने 4 मैच में 9 विकेट लिए हैं।
एकरमैन टॉप स्कोरर और लीडे टॉप विकेट-टेकर
इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड से कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम एक अर्धशतक है। वहीं गेंदबाजों में बास डे लीडे ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर अब तक 29 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 14 और टारगेट चेज करने वाली टीम ने 14 मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था।
यहां जो हाईएस्ट रन चेज का रिकॉर्ड है, वो टीम इंडिया के नाम दर्ज है। 1982 में हमारी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 278 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
वेदर फॉरकास्ट
दिल्ली में 25 अक्टूबर को बारिश की कोई आशंका नहीं है। तापमान 18 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।