आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी स्टेज में पहुंच चुका है। लीग स्टेज के 3 ही मैच बाकी हैं, जिनमें से 2 मैच आज खेले जाएंगे। 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा।

अब तक हुए टूर्नामेंट के 42 मैचों में श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले इंटरनेशनल प्लेयर बने। चोट से तड़पते ग्लेन मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और नीदरलैंड के प्लेयर्स फील्डिंग के दौरान चिट पर स्ट्रैटजी पढ़ते नजर आए। टूर्नामेंट के ऐसे ही टॉप-8 मोमेंट्स को फिर से रीविजिट करते हैं।

  1. टाइम आउट हुए मैथ्यूज, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार

6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बेंगलुरु में मैच खेला गया। श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ग्राउंड पर आए। वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक ड्रेसिंग रूम से हेलमेट आता और मैथ्यूज खेलने उतरते, 2 मिनट का समय निकल गया था।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को टाइम आउट देने की अपील की। अंपायर ने शाकिब से पूछा भी कि वे ऐसा मजाक में कह रहे हैं या वाकई अपील कर रहे हैं। शाकिब अपील पर कायम रहे और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया।

मैथ्यूज इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट के रूप में आउट होने वाले पहले बैटर बने। क्रिकेट में एक बैटर के आउट होने के बाद दूसरे बैटर के पहली बॉल खेलने के बीच 2 मिनट का समय ही दिया जाता है। अगर नया बैटर 2 मिनट के अंदर बैटिंग के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसे फील्डिंग टीम के कप्तान की अपील पर आउट दिया जा सकता है।

  1. रिवर्स स्कूप पर बोल्ड हुए रूट

8 नवंबर को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच पुणे में मैच खेला गया। पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट रिवर्स स्कूप खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। 21वें ओवर में लॉगन वान बीक बॉलिंग करने आए। उन्होंने अपने 5वें ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर मिडिल स्टंप की ओर फेंकी। रूट रिवर्स स्कूप करने गए लेकिन बॉल उनके बैट और पैड्स को मिस करते हुए स्टंप्स से टकरा गई।

  1. दर्द से तड़पते हुए मैक्सवेल की डबल सेंचुरी

7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई में मैच खेला गया। 292 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर-9 पर उतरे पैट कमिंस के साथ पारी आगे बढ़ाई।

मैक्सवेल के 2 कैच छूटे, उन्होंने बैटिंग जारी रखी और बैटिंग के दौरान ही उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत के साथ हुई। उन्होंने हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी झेली, करीब 2:30 घंटे तक बैटिंग करते हुए वह कई बार जमीन पर ही गिर गए। इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग जारी रखी और 201 रन की नॉटआउट पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने कमिंस के साथ 202 रन की पार्टनरशिप भी की।