भोपाल । ‘’विश्‍वस्‍तरीय हबीबगंज स्‍टेशन में दिखेगी मध्‍यप्रदेश पर्यटन एवं संस्‍कृति की झलक’’ यह बात मध्‍यप्रदेश पर्यटन एवं संस्‍कृति के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्‍ला ने आज मंगलवार को वर्ल्ड क्लास रेल्वे स्टेशन

के रूप में डेवलप हो रहे हबीबगंज स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कही । श्री शुक्‍ला ने डी.आर.एम. भोपाल सौरभ बंदोपाद्धय तथा मध्‍यप्रदेश पर्यटन, संस्‍कृति एवं रेल्वे के अन्‍य अधिकारियों के साथ स्‍टेशन के मुख्य द्वार यात्रियों के लिए बने आलीशान प्रतिक्षालय, वी.आई.पी. लॉउंज, पैसेंजर्स एग्रीकेशन सिस्‍टम, एयर कॉनकोर को भी देखा।

श्री शुक्‍ला ने बताया कि स्‍टेशन के मुख्‍य द्वार एवं यात्री प्रतिक्षालय में मध्‍यप्रदेश के पर्यटन एवं दर्शनीय स्‍थलों, विशेषकर भोपाल शहर व भोपाल के आसपास जैसे भोजपुर मंदिर, सांची स्तूप, भीमबेठि‍का, बिड़ला मंदिर, शंकाश्‍यामजी, वी.आई.पी. रोड, तवा डेम,  जनजातीय संग्रहालय, आदि स्‍थलों के चित्र व मुख्‍य द्वार के अंदर दोनों ओर की वॉल पर भील एवं पिथोरा पेंटिंग्‍स व अन्य आर्ट इफेक्ट्स भी प्रदर्शित होंगे, इसके साथ ही सामने की वॉल पर पेपरमेशी से निर्मित जनजातीय मुखौटे भी लगाये जा रहे हैं जोकि जनजा‍तीय शिल्‍पकला का नमूना है।

श्री शुक्‍ला ने निरीक्षण के दौरान मध्‍यप्रदेश पर्यटन व पश्चिम मध्‍य रेलवे के अधिकारियों को फर्स्‍ट फ्लोर पर निर्मित प्रतीक्षालय में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन लाउंज भी स्‍थापित करने एवं एक बड़ी एल.ई.डी स्क्रीन इंस्‍टाल करने के निर्देश दिये जिससे की यात्रियों एवं पर्यटकों को मध्‍यप्रदेश के पर्यटन स्‍थलों की संपूर्ण जानकारी मिल सकें।

जहाँ एक ओर पर्यटन के इस इन्फॉर्मेशन सेंटर पर यात्रियों को पर्यटन व संस्कृति का लिटरेचर, लीफ़ लेट्स, ब्रॉशर,कॉफी टेबल बुक्स उपलब्ध होंगे वहीं एल ई डी स्क्रीन पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को डिस्प्ले किया जायेगा। श्री शुक्‍ला ने आगे कहा की इस रेल्वे स्‍टेशन को विश्‍वस्‍तरीय रेल्वे स्‍टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसके सौंदर्यीकरण में रेलवे के साथ-साथ मध्‍यप्रदेश पर्यटन एवं संस्‍कृति विभाग की भी भूमिका होगी, यह सर्व सुविधा युक्‍त वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍टेशन यात्रियों के लिए एक नज़ीर होगा।

इस अवसर पर आयुक्‍त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, पश्चिम मध्‍य रेलवे के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश,मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड से उपसंचालकद्वय युवराज पडोले, सुश्री दीपिका राय चौधरी, हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन के स्‍टेशन प्रबंधक अनिल कुमार राय सहित मध्‍यप्रदेश पर्यटन एवं रेलवे के अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।