आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन का टारगेट 43 ओवर में 4 विकेट पर चेज कर दिया।

वर्ल्ड कप जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 33.31 करोड़ रुपए (4 मिलियन डॉलर) की इनामी राशि मिली, जबकि फाइनल हारने वाली टीम इंडिया को 16.65 करोड़ रुपए (2 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ा।

सेमीफाइनल हारकर बाहर होने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को 6.66 करोड़ रुपए (800,000 अमेरिकी डॉलर) मिले।

लीग स्टेज से बाहर होने वाली हर टीम को 83.29 लाख रुपए

वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से बाहरी होने वाली पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और नीदरलैंड को 83.29-83.29 लाख रुपए मिले। इसके अलावा, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीम को हर जीत पर करीब 33 लाख रुपए मिले।