सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पोलैंड की 5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (TMZ) के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक महीने का डोपिंग सस्पेंशन को स्वीकार कर लिया है। इंटरनेशनल टेनिस इंटिग्रिटी एजेंसी (ITIA) ने गुरुवार रात को यह जानकारी दी। इगा विमेंस टेनिस रैंकिंग में दूसरे नंबर की खिलाड़ी हैं।

23 साल की इगा का अगस्त में एक टूर्नामेंट के दौरान ड्रग टेस्ट हुआ था, जिसमें वे पॉजिटिव आई थीं। ITIA ने पोलिश स्टार से स्पष्टीकरण मांगा था। ऐसे में स्वियातेक ने माना कि यह अनजाने में हुआ था। इगा यह बिना पर्चे वाली दवा ‘मेलाटोनिन’ जेट लैग और नींद की समस्याओं के लिए ले रही थीं। ITIA ने कहा कि उनकी गलती का स्तर लापरवाही की सीमा के सबसे निचले स्तर पर था।

जनिक सिनर भी डोपिंग टेस्ट में फेल रहे टेनिस में यह हाल में दूसरा डोपिंग मामला है। इससे पहले रैंकिंग में टॉप पर काबिज जनिक सिनर मार्च में स्टेरॉयड के लिए हुई जांच में विफल रहे थे। 23 साल की इगा को 12 अगस्त को सिनसिनाटी ओपन से पहले एक आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन सैंपल में TMZ की थोड़ी मात्रा के लिए पॉजिटिव पाया गया था।

इगा ने पांच ग्रैंड स्लैम खिताब जीते इगा स्वियातेक ने इसी साल मई में चौथा फ्रेंच ओपन और ओवरऑल पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। पोलैंड की इगा ने साल 2020, 2022 और 2023 में भी फ्रेंच ओपन जीता था। साल 2022 में इगा US ओपन भी जीती थीं। इस साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में इगा ने इटली की जैसमीन पाओलिनी को हराया था।

#इगा #डोपिंगसस्पेंशन #खेलसमाचार